सोना चांदी भाव आज, 28 जनवरी 2026: रिकॉर्ड हाई पर गोल्ड, सिल्वर में 7 प्रतिशत का उछाल, जानें आपके शहर में कितनी हुई कीमत? - News Summed Up

सोना चांदी भाव आज, 28 जनवरी 2026: रिकॉर्ड हाई पर गोल्ड, सिल्वर में 7 प्रतिशत का उछाल, जानें आपके शहर में कितनी हुई कीमत?


Photo : ET NOW SWADESH DigitalAaj Ka Sone Chandi Ka Bhav Kya Hai, 1 Gram Gold Rate, Silver Price Todayहाइलाइट्स आज सोने और चांदी की कीमतों में फिर से बढ़ोतरी देखने को मिली।MCX पर 5 मार्च की एक्सपायरी वाली चांदी का भाव (Silver Rate) 21,000 रुपये से ऊपर चली गईजबकि सोने की कीमत में भी 5,000 रुपये की तेजी आई।Gold Silver Price Today, 28 January, 2026: आज सोने और चांदी की कीमतों में फिर से बढ़ोतरी देखने को मिली। MCX पर 5 मार्च की एक्सपायरी वाली चांदी का भाव (Silver Rate) 21,000 रुपये से ऊपर चली गई, जबकि सोने की कीमत में भी 5,000 रुपये की तेजी आई। मार्च डिलीवरी वाली चांदी पिछले सत्र में 3,56,279 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी, और आज यह 3,64,821 रुपये पर खुली। शुरुआती कारोबार में चांदी ने 21,376 रुपये की तेजी दिखाई और 3,77,655 रुपये के रिकॉर्ड हाई तक पहुंच गई। सुबह 10 बजे चांदी 19,884 रुपये यानी 5.58% की बढ़ोतरी के साथ 3,76,163 रुपये पर ट्रेड कर रही थी।Gold Price Today: आज सोना का भावसोने की कीमत में भी काफी तेजी आई है। अप्रैल डिलीवरी वाला सोना पिछले सत्र में 1,67,921 रुपये पर 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। आज यह 171489.00 रुपये पर खुला और शुरुआती कारोबार में 1,72,949 रुपये तक हाई गया। इस तरह इसमें 5,028 रुपये की तेजी आई। 10.10 बजे यह 3494.00 रुपये यानी 2.08 फीसदी तेजी के साथ 1,71,415 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। पूरा आर्टिकल पढ़ेंSilver Price Today: सोने के अलावा चांदी में भी तेजीकमोडिटी मार्केट खुलते ही सोने ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया। वहीं चांदी में भी 12 हजार रुपये प्रति किलो से ज्यादा की तेजी देखी जा रही है। सुबह 9.52 बजे के आसपास एमसीएक्स में 1 किलो चांदी का दाम 3,72,502 रुपये चल रहा है। इसमें 16,223 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी है। चांदी ने अब तक 3,64,821 रुपये प्रति किलो का लो रिकॉर्ड और 3,77,655 रुपये प्रति किलो का हाई रिकॉर्ड बनाया है।क्यों भाग रहे सोने चांदी के भाव? सोना और चांदी की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, और रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण अमेरिकी डॉलर की कमजोरी और ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद है। इसके अलावा, सेंट्रल बैंक लगातार सोना खरीदकर अपने रिज़र्व बढ़ा रहे हैं। ग्लोबल तनाव भी निवेशकों को सुरक्षित निवेश के तौर पर सोना-चांदी की ओर खींच रहा है। हाल ही में ट्रंप की टैरिफ धमकियों और अमेरिका द्वारा ईरान पर हमला करने की संभावना के कारण मध्य पूर्व का तनाव फिर बढ़ गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर और वॉरशिप मिडिल ईस्ट में पहुंच चुके हैं। इस वजह से निवेशक सुरक्षित विकल्प यानी सोना-चांदी की ओर बढ़ रहे हैं।प्रमुख शहरों में सोने की कीमत (Aaj Sone Chandi Ke Latest Rates: City Wise) दिल्ली में सोने का भाव:स्टैंडर्ड गोल्ड (22 कैरेट) 8 ग्राम के लिए 1,18,872 रुपये है।शुद्ध सोना (24 कैरेट) 8 ग्राम के लिए 1,29,672 रुपये है।मुंबई में सोने का भाव:स्टैंडर्ड गोल्ड (22 कैरेट) 8 ग्राम के लिए 1,18,752 रुपये है।शुद्ध सोना (24 कैरेट) 8 ग्राम के लिए 1,29,552 रुपये है।चेन्नई में सोने का भाव:स्टैंडर्ड गोल्ड (22 कैरेट) 8 ग्राम के लिए 1,19,672 रुपये है।शुद्ध सोना (24 कैरेट) 8 ग्राम के लिए 1,30,552 रुपये है।हैदराबाद में सोने का भाव:स्टैंडर्ड गोल्ड (22 कैरेट) 8 ग्राम के लिए 1,18,752 रुपये है।शुद्ध सोना (24 कैरेट) 8 ग्राम के लिए 1,29,552 रुपये है।सोने-चांदी के आज के भाव से जुड़े सवाल (FAQ)सवाल: सोने की कीमतों में तेजी क्यों आ रही है? जवाब: भू-राजनीतिक अनिश्चितता, कमजोर अमेरिकी डॉलर, और निवेशकों की सेफ-हेवन डिमांड के कारण सोने की कीमतों में तेजी देखी जा रही है।सवाल: चांदी की कीमतें ऑल-टाइम हाई के पास क्यों हैं? जवाब: अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूती, औद्योगिक मांग और निवेशकों की बढ़ती रुचि के चलते चांदी के भाव रिकॉर्ड स्तरों के करीब बने हुए हैं।सवाल: क्या मौजूदा स्तर पर सोने में निवेश करना सही है? जवाब: लंबी अवधि के निवेशकों के लिए सोना अभी भी एक सुरक्षित विकल्प माना जाता है, लेकिन ऊंचे स्तरों पर निवेश से पहले जोखिम और समय-सीमा को ध्यान में रखना जरूरी है।सवाल: आगे सोने-चांदी की कीमतों को कौन से कारक प्रभावित करेंगे?


Source: NDTV January 28, 2026 15:58 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */