सोनभद्र / भांजे से अवैध संबंध का विरोध करने पर पति को मार डाला, पहचान छिपाने को जलाने की कोशिश की - News Summed Up

सोनभद्र / भांजे से अवैध संबंध का विरोध करने पर पति को मार डाला, पहचान छिपाने को जलाने की कोशिश की


Dainik Bhaskar Apr 21, 2019, 07:06 PM ISTबीते 21 फरवरी को मिर्जापुर में हुए युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासाआरोपी महिला व भांजे को पुलिस ने भेजा जेलसोनभद्र. मिर्जापुर के अहरौरा स्थित हनुमान पहाड़ी पर बीते 25 फरवरी को मिल सिर कटी लाश मिली थी। पुलिस ने इस हत्याकांड का रविवार को खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार, अवैध संबंधों के चलते ही उसकी पत्नी किरन ने अपने भांजे प्रभात पटेल के साथ मिलकर पहले तो जंगल में ले जाकर अपने ही पति की सिर कूचकर कर हत्या कर दी और उसके बाद लाश को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से जलाने का भी प्रयास किया।पुलिस ने बताया कि मृतक की मां की तहरीर पर जब पुलिस ने छानबीन की तो पाया महिला के पति को उसके अपने ही भांजे के साथ अपनी पत्नी के अवैध संबंधों का पता चल गया था और वह लगातार इस बात को सबको बताने की धमकी देता । इसी से तंग आकर महिला और उसके प्रेमी भांजे ने मिलकर उसकी हत्या कर दी । पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।क्षेत्राधिकारी नगर अभिषेक सिंह ने बताया कि जांच में पता चला कि संतोष के पत्नी का संबंध रिश्ते में भांजा लगने वाले प्रभात प्रियदर्शी पटेल उर्फ मोनू पटेल निवासी देवरी थाना राब‌र्ट्सगंज से था। इसकी जानकारी संतोष को भी हो गई थी। ऐसे में वह बार-बार मना भी करता था। इसी तरह से कुछ दिन चला। इसी बीच मोनू पटेल व संतोष की पत्नी किरन ने मिलकर उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया।21 फरवरी की शाम को किरन ने संतोष को सब्जी लेने के लिए राब‌र्ट्सगंज भेजा। वहां से मोनू पटेल व उसके साथी संग्राम पटेल मिलकर उसे बहला-फुसला लिए। शराब पिलाकर पहले नशे की हालत में किया बाद में पहाड़ी पर ले जाकर हत्या कर दिया। पहचान न होने पाए इसलिए उसके कपड़े को भी निकालकर जला दिया। 25 फरवरी को युवक की लाश मिली। पहचान पत्र के आधार पर उसकी शिनाख्त संतोष पटेल निवासी ग्राम बिच्छी, सोनभद्र के रुप में हुई।सीओ के मुताबिक इस मामले में आरोपित प्रभात प्रियदर्शी पटेल, किरन पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि मिर्जापुर के जमालपुर थाना इलाके मनौर गांव निवासी संग्राम पटेल फरार है। गिरफ्तार आरोपितों के पास से एक आल्टो कार, एक मोबाइल बरामद किया गया।


Source: Dainik Bhaskar April 21, 2019 13:29 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */