सोजत | शहर के गुलाब बाई मेहता माध्यमिक विद्यालय में पतंजलि योग पीठ व भारत स्वाभिमान का स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। इस मौके जिला प्रभारी लीलावती आर्य ने कहा कि पतंजलि योग पीठ का मुख्य उद्देश्य लोगो में भारत की पुरातन वैदिक संस्कृति के संस्कारों का बीजारोपण करना हैं। आज लोग तनाव व अवसाद के कारण विभिन्न प्रकार की बीमारियों से घिर रहे हैं, उनसे बचने के लिए ऋषि पतंजलि के योगाभ्यास को बढ़ावा मिले। तहसील प्रभारी संजू लढ्ढा ने कहा कि योग से बड़ी से बड़ी बीमारियां कट जाती है, लगातार योग का अभ्यास करने से हमें जीवन में नई ऊर्जा का संचार मिलता हैं। इस मौके कोषाध्यक्ष डिम्पल सुराणा, परी परमार, पूर्वी सोनी ने भी अपने विचार प्रकट किए। इस अवसर पर प्रेमलता अग्रवाल, हीना अग्रवाल, चेतना, अयोध्या अग्रवाल, लता राव, दिव्या पुरूषवाणी, मधू चारण, दीपा देवनानी, माला सोनी, प्रेमलता तोषनीवाल, अनिता हीरानी, मोना मेहता, दीपिका सोनी, खुशी जैन, स्नेहलता चौधरी, रीतू परिहार, जयश्री आदि उपस्थित थी।
Source: Dainik Bhaskar January 09, 2019 01:41 UTC