सैफनी में दिनभर घना कोहरा छाया: रामपुर में जनजीवन प्रभावित, दृश्यता हुई कम - Saifni(Shahbad) News - News Summed Up

सैफनी में दिनभर घना कोहरा छाया: रामपुर में जनजीवन प्रभावित, दृश्यता हुई कम - Saifni(Shahbad) News


Hindi NewsLocalUttar pradeshRampurSaifniDense Fog Prevailed Throughout The Day In Saifni Dainik Bhaskar, Dainik Bhaskar News, Dainik Bhaskar Uttar Pradeshसैफनी में दिनभर घना कोहरा छाया: रामपुर में जनजीवन प्रभावित, दृश्यता हुई कममोहम्मद शारिक | सैफनी(शाहबाद), रामपुर 21 घंटे पहलेकॉपी लिंकघना कोहरा छाया ।सैफनी क्षेत्र में बुधवार को सुबह से शाम तक घना कोहरा और धुंध छाई रही। दिनभर सूरज बादलों और कोहरे के बीच छिपा रहा, जिससे ठंड में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई। ठंडी हवाओं के कारण लोग दिनभर ठिठुरते रहे और सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ।घने कोहरे के कारण दृश्यता (विजिबिलिटी) बेहद कम हो गई, जिससे सड़कों पर वाहनों की गति धीमी रही। राहगीरों और दोपहिया वाहन चालकों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। ठंड से बचाव के लिए कई स्थानों पर लोग अलाव जलाते देखे गए।ठंड का सर्वाधिक असर बुजुर्गों, बच्चों और मजदूर वर्ग पर पड़ा। सुबह काम पर निकलने वाले लोग ठंड से कांपते हुए दिखे। ग्रामीण इलाकों में लोग केवल आवश्यक कार्यों के लिए ही अपने घरों से बाहर निकले।मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है तथा कोहरे का प्रभाव बना रह सकता है। प्रशासन ने नागरिकों से सावधानी बरतने और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने की अपील की है।


Source: Dainik Bhaskar December 19, 2025 12:24 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */