घर में लगा हुआ शीशा अचानक से आपकी हेल्थ के बारे में बताने लगे तो कैसा होगा? और पढ़ेंन्यूरालॉजिक्स ने CES 2026 के दौरान एक ऐसा मिरर पेश किया गया है, जो सिर्फ शख्स का चेहरा देखकर उसकी तबियत के बारे में बताता है. CES 2026 दिखाया है स्मार्ट शीशा का डेमोCES 2026 के दौरान एक डेमो स्पेस बनाया गया है, जहां पर इस मिरर को रखा गया है. इसके बाद कोई भी शख्स मिरर के सामने आकर अपनी हेल्थ के बारे में डिटेल्स चेक कर सकता है. हालांकि यह आम लोगों के लिए सेल के लिए उपलब्ध नहीं हो पाया.
Source: NDTV January 07, 2026 13:21 UTC