दैनिक भास्कर Jun 10, 2020, 01:51 AM ISTविद्युत जामवाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए जल्द ही अपने यू-ट्यूब चैनल को लॉन्च करने की जानकारी दी। इस वीडियो में वे अपने डॉग सेल्वाडोर डाली से बात करते नजर आ रहे हैं। फैन्स को विद्युत का अपने यू-ट्यूब चैनल के बारे में बताने का यह अंदाज बेहद पसंद आया। विद्युत अभी तक अपने फैन्स और फॉलोअर्स को इंस्टाग्राम के जरिए ही स्टंट करने का चैलेंज देते रहे हैं।डेट नहीं बताई लेकिन लॉन्चिंग जल्दवीडियो में वे अपने डॉगी डाली से कह रहे हैं- डाली पानी पर चलना पसंद करोगे। तब डाली के बबल थॉट में लिखा हुआ आता है - अब और कोई डरावना स्टंट नहीं। इसके बाद विद्युत कहते हैं - पानी पर किस तरह चल पाओगे इसके लिए मेरा यू-ट्यूब चैनल जरूर देखना। वीडियो के आखिर में यही मैसेज फ्लैश होता है कि विद्युत जामवाल का यू-ट्यूब चैनल जल्द आ रहा है।गुडविल फाॅर गुड भी करेंगे लॉन्चपिछले दिनों विद्युत जामवाल ने इंडिया की फाइनेंशियल फिटनेस को मजबूत बनाने के लिए एक प्लेटफॉर्म गुडविल फॉर गुड लॉन्च किया है। इसके जरिए वे नए एंटरप्रेन्योर्स को प्रमोट करेंगे। इसके लिए भी विद्युत ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। जिसमें वे कह रहे थे - मेरे पास कई ऐसे आइडिया आए, जिनमें बदलाव लाने की ताकत थी। लेकिन, ऐसे आइडिया वालों के पास इसे दिखाने का कोई मंच नहीं था। गुडविल फॉर गुड के जरिए मैं ऐसे तेज दिमाग वालों और उनके अपरंपरागत तरीकों को प्रमोट करूंगा।
Source: Dainik Bhaskar June 09, 2020 15:45 UTC