सेलिब्रेशन / शिल्पा शेट्टी के बर्थडे पर पति राज कुंद्रा ने शेयर किया खास वीडियो, बोले- मेरी कमियों को तुम अपने प्यार से खत्म कर देती हो - News Summed Up

सेलिब्रेशन / शिल्पा शेट्टी के बर्थडे पर पति राज कुंद्रा ने शेयर किया खास वीडियो, बोले- मेरी कमियों को तुम अपने प्यार से खत्म कर देती हो


राज और शिल्पा की शादी 22 नवंबर 2009 को हुई थी। इस कपल के दो बच्चे हैं, बेटा विआन 8 साल का है, वहीं बेटी करीब चार महीने की है। (फोटो/वीडियो शिल्पा की इंस्टाग्राम वॉल से साभार)राज और शिल्पा की शादी 22 नवंबर 2009 को हुई थी। इस कपल के दो बच्चे हैं, बेटा विआन 8 साल का है, वहीं बेटी करीब चार महीने की है। (फोटो/वीडियो शिल्पा की इंस्टाग्राम वॉल से साभार)दैनिक भास्कर Jun 08, 2020, 04:59 PM ISTमुंबई. शिल्पा शेट्टी आज (8 जून) अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर उनके पति राज कुंद्रा ने सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। इसके साथ उन्होंने शिल्पा के लिए एक प्यार भरी पोस्ट भी लिखी, जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस को अपने जीवन और दिल की रानी बताया।अपने मैसेज में राज ने लिखा, 'मेरी प्रिय पत्नी, तुम वो औरत हो, जो मेरी कमियों को अपने प्यार से समाप्त कर देती हो। बस तुम्हें मुस्कुराता देखकर ही सबसे खराब दिन भी जगमगाने लगता है और यही तुम्हारा महत्व बताता है। तुम सिर्फ मेरे बच्चों की मां नहीं हो, बल्कि मेरे जीवन और दिल की रानी भी हो। मैं तुम्हें शब्दों से भी परे प्यार करता हूं। हैपी बर्थडे मेरी जान, शिल्पा शेट्टी। तुम्हारा पति #हैपी बर्थडे #पत्नी#गर्लफ्रेंड'। इसके बाद शिल्पा ने Awwwwwww लिखकर जवाब दिया।फोटो के कलेक्शन से बना वीडियोइस मौके पर राज ने जो वीडियो शेयर किया, वो इस कपल के अलग-अलग फोटोज को मिलाकर बनाया गया है। वीडियो में एक मैसेज भी दिख रहा है, जिसमें राज ने शिल्पा के लिए अपनी भावनाएं लिखी हैं। वो मैसेज इस तरह है...'To my angel, You gave meaning to my lifeNo fairy tale can, Compare to the love story that we shareOur love story is full of joy, love and always holding each other nearWishing you a very Happy Birthday, Yours Truly Yours Life Partner.' अन्य सेलेब्स ने भी बधाई दीराज की इस पोस्ट पर करणवीर बोहरा, आयशा श्रॉफ, अनिता हसनंदानी, केन घोष, सारा खान समेत अन्य कई सेलेब्स ने भी कमेंट करते हुए शिल्पा को जन्मदिन की बधाई दी। शिल्पा का जन्म 8 जून 1975 को हुआ था। वहीं राज कुंद्रा के साथ उनकी शादी 22 नवंबर 2009 को हुई थी। शिल्पा के दो बच्चे हैं, बेटा विआन 8 साल का है, वहीं बेटी करीब चार महीने की है।


Source: Dainik Bhaskar June 08, 2020 08:48 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */