सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत बने देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, यह होगी जिम्मेदारी - News Summed Up

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत बने देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, यह होगी जिम्मेदारी


खास बातें सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत बने देश के पहले सीडीएस सेना प्रमुख के पद से रिटायर 31 दिसंबर को होंगे रिटायर 31 दिसंबर से ही CDS के रूप में उनके कार्यकाल की होगी शुरुआतसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (Chief Of Defence Staff) बने गए हैं. बता दें कि सीडीएस का पद 'फोर स्टार' जनरल के समकक्ष होगा और सभी सेनाओं के प्रमुखों में सबसे ऊपर होगा. https://t.co/xzD0OaWTlM — ANI (@ANI) December 30, 2019चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के लिए सेना के नियमों में बदलाव- अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष की गईक्या होगा सीडीएस का काम? सीडीएस के जिम्मे सेना के तीनों अंगों के बीच तालमेल के अलावा युद्ध के दौरान सिंगल प्वॉइंट आदेश देने का भी अधिकार होगा. 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना के तीनों अंगों के प्रमुख के तौर पर 'चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ' (CDS) पद का ऐलान किया था.


Source: NDTV December 30, 2019 16:04 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */