सेना के पूर्व जवान मोहम्मद सनाउल्लाह के मामले में आया बड़ा ट्विस्ट, जांच अधिकारी पर ही उठे सवाल - News Summed Up

सेना के पूर्व जवान मोहम्मद सनाउल्लाह के मामले में आया बड़ा ट्विस्ट, जांच अधिकारी पर ही उठे सवाल


खास बातें मोहम्मद सनाउल्लाह के मामले में आया बड़ा ट्विस्ट जांच अधिकारी पर ही उठे सवाल दावा किया जा रहा है कि इस मामले में जांच ही नहीं हुईपूर्व सैनिक मोहम्मद सनाउल्लाह (Mohammad Sanaulla) को विदेशी घोषित करने के मामले में नया मोड़ आ गया है. साल 2009 में इस मामले की जांच करने वाले अधिकारियों का कहना है कि यह गलत पहचान का मामला है. उन्होंने बताया कि जिस मामले की उन्होंने जांच की थी वह अलग था. बर्मन ने बताया था कि पुलिस ने बर्मन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में तीन मामले में दर्ज किए. न्यायाधिकरण के फैसले के बाद सनाउल्लाह को गोलपाड़ा के एक हिरासत केंद्र में बंद कर दिया गया.


Source: NDTV June 03, 2019 22:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */