सेंसेक्स 15 अंक कमजोर होकर 39741 पर बंद, निफ्टी 8 अंक मजबूत, यस बैंक 13% टूटा - News Summed Up

सेंसेक्स 15 अंक कमजोर होकर 39741 पर बंद, निफ्टी 8 अंक मजबूत, यस बैंक 13% टूटा


बाजार पर आईटी, ऑटो और फार्मा इंडेक्स में बिकवाली से बढ़ा दबावनिफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेस, रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुएनई दिल्ली. भारी उतार-चढ़ाव के बाद गुरुवार को शेयर बाजार ने दमदार वापसी की। सेंसेक्स में निचले स्तरों से लगभग 270 अंकों की रिकवरी देखने को मिली। हालांकि सेंसेक्स 15.45 अंक कमजोर होकर 39,741.36 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 7.85 अंकों की मजबूती के साथ 11,914 के स्तर पर पहुंच गय। बाजार पर आईटी, ऑटो और फार्मा इंडेक्स में बिकवाली से दबाव देखने को मिला। हालांकि निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेस, रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। 13 फीसदी की गिरावट के सथ यस बैंक निफ्टी में टॉप लूजर स्टॉक रहा।यस बैंक 13 फीसदी टूटायस बैंक (YES Bank) के शेयर में 13 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई। बीएसई में शेयर एक दिन के पहले के क्लोजिंग प्राइस 134.65 रुपए की तुलना में 117.20 रुपए पर बंद हुआ।दरअसल ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने प्राइवेट बैंक का टारगेट 170 रुपए से घटाकर 90 रुपए कर दिया। वहीं मूडीज ने लेंडर्स की रेटिंग को संभावित डाउनग्रेड के लिए रिव्यू की कैटेगरी में डाल दिया है, जिसका असर उसके शेयर पर दिखा।ये हैं टॉप 5 गेनर्स11.79 फीसदी की मजबूती के साथ इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस निफ्टी में टॉप गेनर रहा। इसके अलावा ज़ी एंटरटेनमेंट 2.84 फीसदी, एचपीसीएल 2.48 फीसदी, बीपीसीएल 2.05 फीसदी और ग्रैसिम इंडस्ट्रीज 1.83 फीसदी के साथ टॉप गेनर्स रहे।


Source: Dainik Bhaskar June 13, 2019 04:03 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...