सेंसेक्स में 300 से ज्यादा अंकों की गिरावट, निफ्टी 11,600 के नीचे बंद - News Summed Up

सेंसेक्स में 300 से ज्यादा अंकों की गिरावट, निफ्टी 11,600 के नीचे बंद


सेंसेक्स में 300 से ज्यादा अंकों की गिरावट, निफ्टी 11,600 के नीचे बंदनई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 318 अंक गिरकर 38,897 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 90 अंक कमजोर होकर 11,596 पर बंद हुए। निफ्टी के 50 शेयरों में से 9 हरे निशान और 41 लाल निशान पर कारोबार कर बंद हुए। आज सुबह भी बाजार में गिरावट देखी गई। सेंसेक्स आज करीब 11 अंकों की गिरावट के साथ 39,204.47 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी करीब 12 अंकों की गिरावट के साथ 11,675.60 पर खुला।इन कंपनियों के शेयरों में रही तेजीनेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की 50 कंपनियों में से सबसे अधिक तेजी WIPRO, HDFC, ZEEL, Britania और HDFC BANK के शेयरों में देखी देखी गई।इन कंपनियों के शेयरों में गिरावटनिफ्टी 50 में शामिल कंपनियों में से YES BANK, ONGC, Coal India, TATA MOTORS के शेयरों में तेजी रही।रुपयाभारतीय रुपया आज 5 पैसे की मजबूती के साथ खुला। बुधवार को भारतीय रुपये की कीमत एक डॉलर के मुकाबले 68.81 रुपये थी।Posted By: Nitesh


Source: Dainik Jagran July 18, 2019 10:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...