Hindi NewsLocalRajasthanBikanerArchaya To Asthachalagami Sun, Today Chhath Mahaparava Will Be Completed With The Worship Of UdayagamiAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपसूर्य उपासना का पर्व: अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य, आज उदयगामी की उपासना के साथ पूर्ण होगा छठ महापर्वबीकानेर 14 घंटे पहलेकॉपी लिंकनहाय-खाय से शुरू हुआ, उपासना का समापन आजबिहार व पूर्वांचल के सबसे बड़े 4 दिवसीय महापर्व छठ के तीसरे दिन शुक्रवार को व्रत करने वाली महिलाओं-पुरुषों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया। बुधवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ महापर्व गुरुवार शाम खरना के बाद व्रत और उपासना के साथ आगे बढ़ा।गुरुवार रात को खरना के बाद व्रत रखने वालों ने जल तक ग्रहण नहीं किया। शुक्रवार शाम को अस्ताचलगामी सूर्य की उपासना और अर्घ्य दिया। शनिवार को उदयगामी सूर्य को अर्घ्य के साथ पर्व का समापन होगा। कोरोनाकाल के कारण बीकानेर में रहने वाले ज्यादातर व्रतियों ने छठ माता की पूजा तालाब किनारे नहीं, अपने घरों पर ही की।इस दौरान छठ मैया के पारंपरिक गीत भी सुने गए। यह भगवान सूर्य की आराधना का पर्व है। इस बार तालाबों पर नहीं की पूजा: हर साल शहर के बाहर सागर तालाब में बड़ी संख्या में बिहार व पूर्वांचल के लोग पूजन के लिए जुटते हैं।बीकानेर में बिहारियों की खासी संख्या है। ऐसे में इस पर्व का उत्साह यहां काफी रहता है। कोरोनाकाल के कारण 2-4 परिवार ही पूजन के लिए पहुंचे। ज्यादातर लोगों ने घरों पर ही छठ पूजा की।
Source: Dainik Bhaskar November 21, 2020 00:56 UTC