सूर्यग्रहण का इन राशियों पर सबसे ज्यादा रहेगा असर, रहना होगा जरा संभलकर - News Summed Up

सूर्यग्रहण का इन राशियों पर सबसे ज्यादा रहेगा असर, रहना होगा जरा संभलकर


1 /13 सूर्य ग्रहण और उसका राश‍ियों पर प्रभाववर्ष 2020 हमारे ल‍िए काफी उथल-पुथल भरा रहा। पूरे वर्ष ज्‍योत‍िषीय घटनाओं का क्रम चलता ही रहा। मसलन मेष, बृहस्पति और शनि की युति, राहु और केतु के साथ नए राशियों में गोचर, चंद्रग्रहण, उपछाया चंद्रग्रहण और सूर्य ग्रहण। इसी कड़ी में अब वर्ष की अंत‍िम खगोलीय घटना घटने जा रही है यानी क‍ि सूर्यग्रहण से राब्‍ता होगा। हालांक‍ि यह सूर्यग्रहण चिली और अर्जेंटीना के कुछ हिस्सों, दक्षिण अमेरिका, दक्षिण पश्चिम अफ्रीका और अंटार्कटिका जैसे क्षेत्रों से गुजरेगा। इसके अलावा बोलीविया, पराग्वे, और उरुग्वे, भारत के साथ-साथ ब्राजील, पेरू और इक्वाडोर में आंश‍िक सूर्यग्रहण नजर आएगा। ऐसे में राश‍ियों पर इसका क्‍या नकारात्‍मक प्रभाव पड़ेगा आइए जानते हैं?


Source: Navbharat Times December 07, 2020 16:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...