दैनिक भास्कर Jul 05, 2020, 06:31 AM ISTग्वालियर. एमपी बाेर्ड की दसवीं की परीक्षा में फेल होने के कारण 16 वर्षीय छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुसाइड नोट में छात्रा ने लिखा- मैं फेल हो चुकी हूं। पापा डाटेंगे इसलिए खुद ही जान दे रही हूं। छात्रा ने मां के मोबाइल में रिजल्ट देखा और फेल होने पर खुद को कमरे में बंद कर लिया। घटना के वक्त छात्रा के पिता सो रहे थे। जबकि मां उसकी मनाेदशा नहीं भांप सकीं। घटना सिकंदर कंपूू के श्रीकृष्ण विहार की है।टीआई माधौगंज प्रशांत यादव ने बताया कि मूल रूप से महाराष्ट्र के सांगली के रहने वाले विकास भगवान लोहार परिवार के साथ लंबे समय से ग्वालियर में रह रहे हैं। वह सराफा बाजार में एक सुनार के यहां सोना-चांदी गलाने का काम करते हैं। उनकी बेटी साक्षी (16) ने इस साल एमपी बाेर्ड से 10वीं की परीक्षा दी थी। वह पढ़ाई में कमजोर थी।सुसाइड नोट के अंश…मैं दसवीं में फेल हो चुकी हूं। पापा मुझे डाटेंगे, इसलिए मैं फांसी लगा रही हूं। मेरे पापा बहुत अच्छे हैं, कोई उन्हें परेशान न करे। ये मैं अपनी मर्जी से कर रही हूं। हर्षू बहुत प्यारा है, उसका कोई दोष नहीं है।
Source: Dainik Bhaskar July 05, 2020 00:45 UTC