Hindi NewsNationalSupreme Court News; Two People Attempt Suicide Outside At Gate Number Dसुप्रीम कोर्ट के बाहर खुदकुशी की कोशिश: सांसद पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला और गवाह ने खुद को आग लगाई, 40% झुलसेनई दिल्ली एक घंटा पहलेकॉपी लिंकवीडियोसुप्रीम कोर्ट के बाहर सोमवार को 2 लोगों ने आत्महत्या की कोशिश की। कोर्ट के गेट नंबर D पर एक महिला और पुरुष ने खुद को आग लगा ली। इसके तुरंत बाद उन्हें पुलिस वैन से राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल पहुंचाया गया। दोनों 40% झुलस गए हैं।आत्मदाह करने वाली महिला ने UP के घोसी से सांसद अतुल राय के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, पुरुष इस मामले का गवाह है। खुद को आग लगाने से पहले इन दोनों ने सोशल मीडिया पर लाइव किया था। इसमें महिला ने खुद को रेप पीड़िता बताया और कहा कि तमाम कोशिशों के बावजूद अब तक न्याय नहीं मिला।पुलिस को घटनास्थल से एक बोतल बरामद हुई है। माना जा रहे है कि पति-पत्नी इसमें कोई ज्वलनशील पर्दार्थ लेकर आए थे।कोर्ट के अंदर दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे दोनोंये दोनों कोर्ट के अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन जरूरी पहचान पत्र नहीं होने के कारण सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया। इसी बीच उन्होंने खुद को आग लगा ली।
Source: Dainik Bhaskar August 16, 2021 08:11 UTC