सुनील कोठारी का निधन: हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर जताया शोक, लिखा- उन्होंने करियर के शुरुआती दौर में मेरा हौसला बढ़ाया था - News Summed Up

सुनील कोठारी का निधन: हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर जताया शोक, लिखा- उन्होंने करियर के शुरुआती दौर में मेरा हौसला बढ़ाया था


Hindi NewsEntertainmentBollywoodHema Malini Mourns On The Demise Of Dance Historian Sunil KothariAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपसुनील कोठारी का निधन: हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर जताया शोक, लिखा- उन्होंने करियर के शुरुआती दौर में मेरा हौसला बढ़ाया था87 वर्षीय नृत्य इतिहासकार सुनील कोठारी का 27 दिसंबर को कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। खबर से दुखी एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर शोक जताया है। उन्होंने लिखा, ''महान नृत्य इतिहासकार सुनील कोठारी का निधन हो गया है। वे उन लोगों में से थे, जिन्होंने मेरे करियर के शुरुआती दौर में मेरा हौसला बढ़ाया था। वे कला प्रेमी और शानदार व्यक्ति थे। उन्होंने शास्त्रीय नृत्य में रुचि ली और युवा डांसर्स को प्रोत्साहित किया। आप सच में बेहद याद आएंगे सुनील जी। ''Sunil Kothari, eminent dance critic has passed away.He was one of those who encouraged me in the initial stage of my career. He was a passionate lover of art, a spl person who took grt interest in classical dance and encouraged young dancers. Will truly miss u Sunilji — Hema Malini (@dreamgirlhema) December 28, 2020कोरोना पॉजीटिव थे सुनीलसुनील कोठारी के करीबी दोस्त का कहना है, ''उनकी तबीयत पिछले कई दिनों से खराब थी और एक महीने पहले वे कोरोना पॉजीटिव पाए गए थे। घर पर ही उनका इलाज चल रहा था। कार्डियक अरेस्ट होने के कारण उन्हें दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।''


Source: Dainik Bhaskar December 28, 2020 09:56 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */