सीवान / शहाबुद्दीन के भतीजे युसूफ हत्याकांड के गवाह श्याम बाबू की गोली मारकर हत्या - News Summed Up

सीवान / शहाबुद्दीन के भतीजे युसूफ हत्याकांड के गवाह श्याम बाबू की गोली मारकर हत्या


Dainik Bhaskar May 15, 2019, 07:09 PM ISTइसी साल दो फरवरी को अपराधियों ने की थी युसूफ की हत्याजावेद उर्फ श्याम बाबू हत्याकांड का मुख्य गवाह थासीवान. पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के भतीजे युसूफ हत्याकांड के गवाह जावेद उर्फ श्याम बाबू की बुधवार शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना टाउन थाना क्षेत्र के राम राज्य मोड़ के पास की है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। बता दें कि इसी साल 2 फरवरी के अफराधियों ने दखिन टोला में शहाबुद्दीन के भतीजे युसूफ की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जावेद उर्फ श्याम बाबू हत्याकांड का गवाह था।एसपी नवीन चंद्र झा का कहना है कि पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है। शुरुआती जांच में पता चला है कि जमीन विवाद को लेकर जावेद की हत्या हुई है। इसका युसूफ हत्याकांड से कोई लेना देना नहीं है। पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है। घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि युसूफ हत्याकांड की वजह से जावेद पर पहले भी कई बार हमले हुए थे।


Source: Dainik Bhaskar May 15, 2019 13:30 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */