सीबीएसई-आरबीएसई के होनहार विद्यार्थियों को भास्कर करेगा सम्मानित: 04 से 06 जुलाई के बीच जेएलएन मार्ग स्थित महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में होगा कार्यक्रम; दैनिक भास्कर व विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी मिलक - News Summed Up

सीबीएसई-आरबीएसई के होनहार विद्यार्थियों को भास्कर करेगा सम्मानित: 04 से 06 जुलाई के बीच जेएलएन मार्ग स्थित महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में होगा कार्यक्रम; दैनिक भास्कर व विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी मिलक


शिक्षा ही वह धन है जिससे कोई भी समाज और देश उपलब्धियों की नई ऊंचाइयां प्राप्त करता है, और विद्यार्थी ही आशा की वह किरण होते हैं जो देश की प्रगति और उन्नति का सबल आधार बनते हैं । ऐसे ही प्रतिभावान विद्यार्थी जिन्होंने शिक्षा की हर सीढ़ी को लगन और मेहन. 4 से 6 जुलाई तक होने वाले तीन दिवसीय सम्मान समारोह में शिक्षा जगत की अनेक महत्वपूर्ण हस्तियां शामिल होंगी, जिनसे साक्षात रूबरू होकर छात्र करियर काउंसलिंग ले सकेंगे। 12वीं के बाद करियर की राह को चुनने में प्रायः स्टूडेंट उलझा हुआ अनुभव करते हैं ऐसे में उन्हें इस करियर आधारित कार्यक्रम में दिग्गजों के माध्यम से करियर के अनेक बेहतरीन ऑप्शन और भविष्य की उज्जवल दिशाएं प्राप्त होंगी। इसी प्रकार 10वीं के बाद बच्चों में एक नई परिपक्वता का उदय होता है , वे जीवन की सफलता के बारे में अब गंभीरता से सोचना शुरू करते हैं। ये समय ऐसा होता है जब छात्रों की मन स्थिति में परिवर्तन होता है। भविष्य में कुछ बनने के सपने उन्हें रोमांचित करते हैं। सफलता उन्हें आकर्षित करती है। यह वह समय है जब पेरेंट्स और टीचर को उन्हें सही मार्गदर्शन देना चाहिए। जिससे उनका भविष्य सही आकार ले सके। दैनिक भास्कर द्वारा चयनित स्टूडेंट्स को समारोह की दिनांक, समय एवं स्थान का मैसेज कर सूचित किया जा रहा है।ये यूनिवर्सिटीज़, कोचिंग व कॉलेजेस कार्यक्रम में होंगे शामिलमुख्य प्रायोजक - विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटीपावर्ड बाय - आकाश इंस्टीट्यूटको-स्पॉन्सर - निम्स यूनिवर्सिटीनॉलेज पार्टनर - द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडियाएसोसिएट स्पॉन्सर - स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एवं पोद्दार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्युशंसअधिक जानकारी के लिए दिए गए नंबरों पर संपर्क करें-गोपेश 9782961305 संतोष 98286 45907स्टूडेंट्स के लिए ऐतिहासिक होगा भास्कर का प्रतिभा सम्मान समारोह- ओंकार बगड़ियाविवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी के सीईओ एवं डायरेक्टर, ओंकार बगड़िया ने बताया- दैनिक भास्कर द्वारा 4 से 6 जुलाई के बीच आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह एक बहुत ही सार्थक प्रयास है। स्टूडेंट्स व पैरेंट्स भास्कर के इस अभिनव प्रयास को काफी पसन्द कर रहे है। प्रतिभा सम्मान समारोह में राजस्थान बोर्ड व सेंट्रल बोर्ड की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को दैनिक भास्कर द्वारा सम्मानित करना मेधावी छात्रों के लिए ही नही अपितु उनके अभिभावकों के लिए भी अविस्मर्णीय अवसर होगा।राजस्थान के प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित करेगा भास्कर- डॉ आनंद पोद्दारपोद्दार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन, डॉ आनंद पोद्दार ने कहा- दैनिक भास्कर द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में ऐसे युवा प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित किया जायेगा जिन्होंने राजस्थान बोर्ड व सेंट्रल बोर्ड परीक्षाओं में सफलता का परचम लहराया है। दैनिक भास्कर का यह मंच इन प्रतिभाओं को न केवल सम्मानित करेगा बल्कि समाज लाखों छात्रों के लिए एक प्रेरक संदेश भी देगा।स्टूडेंट्स एवं पेरेंट्स के लिए अविस्मर्णीय होगा भास्कर का प्रतिभा सम्मान समारोह- अखिलेश दीक्षितआकाश इंस्टीट्यूट के रीजनल डायरेक्टर,राजस्थान, अखिलेश दीक्षित ने कहा- दैनिक भास्कर द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह राजस्थान की युवा प्रतिभाओं को सम्मानित करने का एक आदर्श प्लेटफॉर्म सिद्ध होगा। जहां राजस्थान में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले स्टूडेंट्स को उनके पैरेंट्स के समक्ष शिक्षा जगत और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सम्मानित होना स्टूडेंट्स और पेरेंट्स दोनों के लिए ही अविस्मर्णीय पल होगा।,


Source: Dainik Bhaskar July 03, 2024 00:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...