Hindi NewsLocalRajasthanSikarCorona Infection Figure Continuously Falling In Sikar, 109 Recovered; Now Only 811 Active Cases Remain, 1123 New Samples Takenसीकर में 44 नए कोरोना संक्रमित, 811 एक्टिव केस: लगातार गिर रहा कोरोना का आंकड़ा, 109 स्वस्थ हुए; 1123 नए सैंपल लिएसीकर 11 घंटे पहलेकॉपी लिंकप्रतिकात्मक फोटो।बीते दो महीने में एक बार फिर संक्रमण का आंकड़ा लगातार गिर रहा है। हालांकि तीसरे लहर की आशंका जरूर बनी हुई है। इस बीच सीकर में 44 नए कोरोना संक्रमित आए। जबकि अभी भी 811 एक्टिव केस है। माना जा रहा है कि जल्द ही सभी स्वस्थ भी हो जाएंगे।सीकर में एक मार्च से लेकर अब तक 1 लाख 7 हजार 907 सैम्पल लिए, इनमें से 21 हजार 145 कोरोना संक्रमित आए। 86 हजार 245 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। शनिवार को 44 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। पूर्व संक्रमित 109 स्वस्थ हुए हैं। एक्टिव केस 811 है।संक्रमित की ब्लॉकवार स्थितिसीएमएचओ डॉ अजय चौधरी ने बताया कि सीकर में 4, फतेहपुर क्षेत्र में 5, खण्डेला ब्लॉक में 7, कूदन क्षेत्र में 12, लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक में 3, नीमकाथाना ब्लॉक में 9, पिपराली क्षेत्र में 1, श्रीमाधोपुर ब्लॉक में 1 और दांता ब्लॉक में 2 कोरोना पॉजीटिव आए हैं। एक मार्च से अब तक मरने वालों की संख्या 226 हो गई हैं। सीकर शहर के वार्ड 22 के चेजारों का मोहल्ला के 48 वर्षीय युवक की सांवली कोविड अस्पताल में मृत्यु हुई है।आंगनबाडी केंद्रों पर हो रही है बच्चों की स्क्रीनिंगतीसरी लहर की आशंका को देखते हुए राष्टीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत टीमें आंगनबाडी केंद्रोें पर बच्चों की स्क्रीनिंग का काम कर रही है। मोबाइल ओपीडी यूनिट के तहत गांवों में लगे शिविर में रेपीड एंटीजन टेस्ट के सैम्पल लेकर जांच की जा रही हैं। जिले के लक्ष्मणगढ कस्बे में शनिवार को मुख्य बाजार में दुकानदारों के सैम्पल लिए गए। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा लगातार घर-घर सर्वे किया जा रहा है। सर्दी, खांसी, जुकाम व बुखार से पीडित लोगों की पहचान कर उनकी सैम्पलिंग की जा रही है। वहीं संक्रमित व्यक्तियों को घर पर दवाइयां भी उपलब्ध करवा रहे है।1123 नए सैम्पल लिएसीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि विभाग की ओर से अब तक 2 लाख 66 हजार 403 सैम्पलों की जांच की गई है। इनमें से 30 हजार 606 संक्रमित पाए गए है। वहीं 29 हजार 468 स्वस्थ हो चुके हैं। शनिवार को जिलेभर में 1123 सैम्पल लिए गए है।
Source: Dainik Bhaskar June 06, 2021 05:59 UTC