Hindi NewsLocalRajasthanSikarCongress Seva Dal Protested By Pulling Motorcycles From Camel Cart On Rising Petrol Prices, Preparing To Protest At Block LevelAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपसीकर में पेट्रोल 100 के पार: पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर कांग्रेस सेवादल ने ऊंट गाड़ी से मोटरसाइकिल खींचकर जताया विरोसीकर 11 घंटे पहलेकॉपी लिंकपेट्रोल कीमत का विरोध करते सेवजिले में एक बार फिर एक लीटर पेट्रोल की कीमत सौ रुपए से अधिक हो गई है। लगातार बढ़ रहे दामों पर कांग्रेस सेवादल ने विरोध प्रदर्शन किया। जिन्होंने एक पेट्रोल पम्प पर पहुंचकर मोटरसाइकिल को हाथों से खींचते हुए प्रदर्शन किया। इसके अलावा मोटरसाइकिल को ऊंट गाड़ी पर रखकर प्रदर्शन किया।सीकर में पेट्रोल के दाम 100.57 रुपए और डीजल के दाम 93.34 रुपए होने पर कांग्रेस सेवादल ने नरोदड़ा बस स्टैंड पर भारतीय पेट्रोलियम के पंप पर ऊंट गाड़ी में मोटरसाइकिल रखकर विरोध प्रदर्शन किया। बता दें कि सेवादल के कार्यकर्ता हरफुल गोदारा पेट्रोल पंप पर अपनी मोटरसाइकिल मे पेट्रोल डलवाने गए हुए थे। पेट्रोल पम्प पर दरें देखकर कार्यकर्ताओं को सूचना दी और विरोध प्रदर्शन करने लगे।मोटरसाइकिल को ऊंट गाड़ी पर रखकर घुमायामोटरसाइकिल को ऊंट गाड़ी पर रखकर उसे बाजार में घुमाया। हालांकि अधिकतर बाजार की दुकानें उस समय बंद थी। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सेवादल जिलाध्यक्ष नरेन्द्र बाटड़ ने कहा की मोदी सरकार के समय में पेट्रोल 100 रुपए से अधिक हो गया है। मोदी सरकार की लापरवाही ओर बद इंतजामी के कारण एक तरफ कोरोना बीमारी के प्रकोप से लोगों की जान जा रही है।दूसरी तरफ लॉकडाउन के कारण लोगों की गुजर बसर और जीवन यापन मुश्किल हो रहा है। बंगाल चुनाव के बाद लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ रही है। इससे महंगाई चरम पर है। पेट्रोल के बढ़ते हुए दाम से लोगों में गुस्सा है। प्रदर्शनकारी सेवादल के पदाधिकारियों का कहना था कि आने वाले दिनों में ब्लॉक और गांव स्तर पर प्रदर्शन किए जाएंगे।
Source: Dainik Bhaskar May 18, 2021 13:09 UTC