दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने 20 नवंबर 2024 को 'दिल्ली सोलर पोर्टल' लॉन्च किया. यह पोर्टल सोलर पैनल लगाने की जानकारी, सरकारी सब्सिडी, खर्च और नेट मीटरिंग के लिए आवेदन की सुविधा देगा. Delhi Solar Portal: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बुधवार यानी 20 नवंबर 2024 को ‘दिल्ली सोलर पोर्टल’ को लॉन्च किया है, जो राजधानी में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. राज्य सरकार के इस पोर्टल की मदद से उपभोक्ता नेट मीटरिंग और सब्सिडी के लिए भी सीधा आवेदन कर सकते हैं. साथ ही लोग सब्सिडी और नेट मीटरिंग के लिए भी पोर्टल के ज़रिए ही अप्लाई कर सकेंगे.
Source: Dainik Jagran November 21, 2024 12:42 UTC