नई दिल्ली, जेएनएन। दिल्ली में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दाैर चरम पर है। शनिवार को जहां भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली सरकार को कटघरे में खड़ा किया था, वहीं आज दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पलटवार किया है। रविवार को प्रेस वार्ता कर मनीष सिसोदिया ने कहा कि जेपी नड्डा ने दिल्ली सरकार का मजाक बनाया है। इसका सीधा मतलब है कि उन्होंने दिल्ली की जनता का मज़ाक बनाया है।सिसोदिया ने कहा कि मैं नड्डा को चुनौती देता हूं कि केजरीवाल सरकार के साढ़े चार साल के काम से वे अपनी भाजपा शासित किसी राज्य सरकार के काम की तुलना कर लें, सच्चाई सामने आ जाएगी। एक राज्य वे बता दें जहां इतना काम हुआ हो। भाजपा की कोई भी राज्य सरकार दिल्ली सरकार के एक भी विभाग के परफार्मेंस के सामने ठहर नहीं पाएंगे।ये कहा था बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा नेशनिवार को जेपी नड्डा ने कहा था कि आम आदमी पार्टी लोगों के बीच उपहास का विषय बन गई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है, इसलिए उसे इस शहर के लिए एक सकारात्मक दृष्टि रखने वाले नेतृत्व की जरूरत है। राज्य कार्यकारिणी कमेटी की बैठक में दिल्ली इकाई के नेताओं को संबोधित करते हुए नड्डा ने 2015 के विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा था कि दिल्ली के लोगों ने अब पूरा विश्वास होने लगा है कि आम आदमी पार्टी को नेतृत्व देना उचित नहीं था।उन्होंने कहा कि आज आप उपहास का विषय बन गई है। दिल्ली में लोग अरविंद केजरीवाल सरकार से खुश नहीं है। उन्होंने भरोसा जताया कि भाजपा दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करेगी। बता दें कि विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में 67 सीटों पर जीत दर्ज की थी।दिल्ली-एनसीआर की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्लिकPosted By: Jagran News Network
Source: Dainik Jagran June 30, 2019 13:52 UTC