सिवान में युवक का मर्डर: रात घर से निकला था, सुबह टहलने गए लोगों को दिखी लाश, अपराधी ने सिर में गोली मारी - News Summed Up

सिवान में युवक का मर्डर: रात घर से निकला था, सुबह टहलने गए लोगों को दिखी लाश, अपराधी ने सिर में गोली मारी


Hindi NewsLocalBiharPatnaSiwanBihar News; Youth Murdered In Siwan, Criminal Shot In The Headसिवान में युवक का मर्डर: रात घर से निकला था, सुबह टहलने गए लोगों को दिखी लाश, अपराधी ने सिर में गोली मारीसिवान 6 घंटे पहलेकॉपी लिंकसड़क किनारे पड़ी युवक की लाश।सिवान में एक युवक की लाश मिली है। अपराधियों ने उसके सिर में गोली मारकर उसे मौत का घाट उतारा है। घटना नौतन थाना इलाके के हरपुर नहर के पास की है। सोमवार सुबह टहलने गए लोगों को उसकी लाश दिखी तो इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई।इधर, घटना की सूचना मिलते ही नौतन पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार, हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। हत्यारों की तलाश में छापेमारी चल रही है। मृतक की पहचान स्थानीय सिकंदर यादव के रूप में हुई है।परिजनों का कहना है कि सिकंदर यादव अपने गांव में ही मोबाइल का दुकान चलाता था। रविवार रात वह घर से बाहर निकला था। काफी देर तक नहीं लौटा तो चिंता होने लगी। इसके बाद उसकी खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिला। सुबह सड़क किनारे उसकी लाश मिली तो दंग रह गए। उसकी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी, फिर भी किसने और क्यों उसकी हत्या की यह जांच का विषय है। पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले और हत्यारे को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे।


Source: Dainik Bhaskar August 16, 2021 06:02 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */