चोर दुकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए।हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला के सिरसा निवास पर एसी (AC) ठीक करने गए मिस्त्री के दुकान की चोर घुस गए। चोर दुकान से 15 हजार रुपए कैश व सामान चुराकर ले गए हैं। चोरी की ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सिविल लाइन थाना पुलिस ने पीड़ित दुकान. जानकारी के अनुसार सिरसा के सेक्टर 19 निवासी देवेंद्र सिंह एसी रिपेयरिंग का काम करता है। उसकी दुकान एडीसी कॉलोनी कॉलोनी में है। देवेंद्र सिंह का कहना है कि शनिवार को वह बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला की कोठी में एसी की रिपेयरिंग करने गया हुआ था। कुछ देर बाद वापस दुकान में आया तो दुकान का ताला टूटा मिला। अंदर जाकर देखा तो गल्ले भी टूटा मिला और उसमें से 15 हजार रुपए की नकदी गायब मिली।दुकान में घुसते हुए चोर।उसने बताया कि इसके अलावा दुकान से कुछ समान भी गायब था। इसके बाद उसने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। इसके बाद पुलिस ने दुकान के अंदर व सामने लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली तो उसमें चोरी की वारदात कैद मिली।सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि बाइक सवार दो नकाबपोश युवक दुकान के बाहर आते हैं। इसके बाद पीछे बैठा युवक दुकान का कॉल तोड़ता है और बाद में दुकान के अंदर जाकर गल्ले से रुपए चुरा लेता है। पुलिस का कहना है कि दुकानदार देवेंद्र सिंह के बयान पर केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Source: Dainik Bhaskar July 28, 2024 13:39 UTC