सिडनी-होबार्ट यॉट रेस / दुनिया की सबसे कठिन रेस में से एक, ऑस्ट्रेलिया की टीम ओवरऑल चैम्पियन बनी - News Summed Up

सिडनी-होबार्ट यॉट रेस / दुनिया की सबसे कठिन रेस में से एक, ऑस्ट्रेलिया की टीम ओवरऑल चैम्पियन बनी


ऑस्ट्रेलिया की कोमांचे यॉट ने लाइन ऑनर्स कैटेगरी में तीसरी बार टाइटल जीताइची बेन यॉट को दूसरी बार टेटरसेल कप, हेंडीकेप (सेलिंग कैटेगरी में) टीम विनर भी बनीDainik Bhaskar Dec 31, 2019, 09:52 AM ISTखेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया की सिडनी-होबार्ट यॉट रेस बॉक्सिंग डे पर शुरू हुई। इसे दुनिया की सबसे कठिन यॉट रेस में से एक माना जाता है। 1170 किमी की इस रेस में ऑस्ट्रेलिया की यॉट इची बेन ओवरऑल चैम्पियन बनी। इची बेन यॉट ने दूसरी बार टेटरसेल कप जीता। टीम हेंडीकेप विनर भी बनी। हेंडीकेप यानी सेलिंग कैटेगरी में टीम ने रेस जीती।इची बेन यॉट ने रेस दो दिन 6 घंटे 18.05 मिनट में पूरी की। ऑस्ट्रेलिया की कोमांचे यॉट ने लाइन ऑनर्स कैटेगरी में तीसरी बार टाइटल जीता। इस यॉट ने एक दिन 18 घंटे 30.24 मिनट में रेस पूरी की। लाइन ऑनर्स कैटेगरी का मतलब किसी यॉट रेस में जो यॉट सबसे पहले फिनिश लाइन क्रॉस करती है, वह जीत जाती है।


Source: Dainik Bhaskar December 31, 2019 04:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */