Dainik Bhaskar Jan 06, 2019, 04:47 PM ISTसिडनी. भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के डीआरएस नहीं लेने पर पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग नाराजगी जताई। पोंटिंग ने कहा, "यह स्थिति आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की वर्तमान मानसिकता के बारे में बहुत कुछ जाहिर करती है। टेस्ट मैच के चौथे दिन नाथन लियोन को डीआरएस लेना चाहिए था।"रविवार को आस्ट्रेलिया की पहली पारी में नाथन लियोन बल्लेबाजी के दौरान कुलदीप यादव की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए थे। उस समय दूसरे छोर पर मिशेल स्टार्क बल्लेबाजी कर रहे थे। स्टॉर्क ने भी लियोन को डीआरएस लेने के मामले पर सुझाव नहीं दिया, इस पर भी पोंटिंग ने निराशा जताई।पोंटिंग ने कहा, "लियोन का इस प्रकार आउट होना और इस पर रिव्यू नहीं लेना वर्तमान में आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की मानसिकता के बारे में बहुत कुछ बताता है। खिलाड़ियों को इस पर किसी प्रकार की कोई परेशानी ही नहीं है। उनके पास दो रिव्यू बाकी थे, लेकिन उन्होंने इसे इस्तेमाल नहीं किया।"
Source: Dainik Bhaskar January 06, 2019 11:13 UTC