सिकरीगंज में कुर्सी टूटने पर चालक को पीटा: मामला दर्ज, पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई जारी - Khajni News - News Summed Up

सिकरीगंज में कुर्सी टूटने पर चालक को पीटा: मामला दर्ज, पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई जारी - Khajni News


Hindi NewsLocalUttar pradeshGorakhpurKhajniDriver Beaten Up In Sikriganj For Breaking Ch Latest Gorakhpur News, Gorakhpur Dainik Bhaskar News, Dainik Bhaskar Airसिकरीगंज में कुर्सी टूटने पर चालक को पीटा: मामला दर्ज, पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई जारीअर्धचंद्र धारी त्रिपाठी | खजनी 7 घंटे पहलेकॉपी लिंकसिकरीगंज थाना।सिकरीगंज थाना क्षेत्र के ढेबरा गांव में एक ट्रैक्टर चालक को कुर्सी टूटने के विवाद में बेरहमी से पीटा गया। आरोपी ने चालक को अधमरा कर दिया और ट्रैक्टर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।ढेबरा गांव निवासी अनूप कुमार अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली में बालू भरकर जूनियर हाईस्कूल के पास से गुजर रहे थे। इसी दौरान उनके ट्रैक्टर से रास्ते में रखी एक कुर्सी टकराकर टूट गई। चालक अनूप ने नई कुर्सी खरीदकर देने की बात कही, लेकिन आरोपी ने उसे ट्रैक्टर से खींचकर बुरी तरह पीटा, जिससे वह लहूलुहान हो गया। आरोपी ने ईंट-पत्थर मारकर ट्रैक्टर को भी नुकसान पहुंचाया।पीड़ित अनूप कुमार ने 3 दिसंबर को सिकरीगंज थाने में नामजद तहरीर दी। उन्होंने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उन्हें मारपीट कर अधमरा कर दिया, भद्दी गालियां दीं और जान से मारने की धमकी भी दी। इसके अलावा, आरोपी ने ईंट-पत्थर से उनके ट्रैक्टर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।प्रारंभिक जांच के बाद सिकरीगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुभाषचंद्र ने पीड़ित का मेडिकल परीक्षण कराने और केस दर्ज करने का निर्देश दिया। सिकरीगंज पुलिस ने केस संख्या 1/2026 में बीएनएस की धाराओं 115(2), 352, 351(3), 324(4), 125 और 131 के तहत आरोपी छोटू पुत्र रामानंद के खिलाफ मामला दर्ज किया है।थानाध्यक्ष ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद केस दर्ज कर लिया गया है। घटना की आगे की जांच और आवश्यक कार्रवाई की जिम्मेदारी थाने के सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार को सौंपी गई है।


Source: Dainik Bhaskar January 04, 2026 15:19 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */