आज आप अनिर्णय की स्थिति में रहेंगे। संभव हो तो महत्वपूर्ण निर्णय आज टाल दीजिए। वाणी पर संयम रखिएगा। गलतफहमियों के कारण परेशानी हो सकती है, संभलकर रहिएगा। दिन के पूर्वार्द्ध में पारिवारिक जीवन में कुछ खटपट रहेगी। सम्बंधियों के साथ मनमुटाव के प्रसंग बनेंगे। परंतु मध्याह्न के बाद मित्रों और स्नेहीजनों के साथ हुई भेंट से आपका मन प्रसन्न होगा।स्वास्थ्यः दिन के आरंभ में स्वास्थ्य कुछ नरम रह सकता है लेकिन दोपहर के बाद स्थिति बेहत होगी और आप शारीरिक एवं मानसिक रूप से अनुकूल स्थिति महसूस करेंगे।मनी और करियरः पारिवारिक कार्यों के पीछे धन का खर्च होगा। मकान और जमीन के सौदों से भी अच्छे मुनाफे की संभावना दिखाई दे रही है। व्यवसाय हो या नौकरी दोनो ही क्षेत्र में उन्नति के द्वार खुलेंगे। किसी भी कार्य में जल्दबाजी न करें। कार्यक्षेत्र में प्रगति की बहुत संभावनाएं हैं। व्यवसाय में उतार-चढ़ाव रहेगा।आज की टिप्सः बड़े निर्णय आज लेने से बचें।
Source: Navbharat Times September 07, 2018 21:45 UTC