Hindi NewsLocalChhattisgarhRaipurBy Sharing The Video Of The Skydiving Adventure, There Was No Limit To The Reach Of The Sky. सिंहदेव ने हजारों फीट की ऊंचाई पर भरी उड़ान: ऑस्ट्रेलिया में स्काई डाइविंग के बाद छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री ने लिखा-आसमान की पहुंच की कोई सीमा नहींरायपुर 14 घंटे पहलेकॉपी लिंकहजारों फीट की ऊंचाई से छलांग लगाते हुए सिंहदेव।छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। उन्होंने स्काई डाइविंग का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें वे अपने एक सहयोगी के साथ 15 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ान भरते दिख रहे हैं।उड़ान भरने के बाद सिंहदेव ने लिखा-आसमान की पहुंच की कोई सीमा नहीं होती। उनके इस साहस की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तारीफ करते हुए ट्वीट किया- वाह महाराज साहब...आपने तो कमाल कर दिया। हौसला यूं ही बुलंद रहें। शुभकामनाएं...सिंहदेव बोले- बार-बार करना चाहूंगा स्काई डाइविंगस्काई डाइविंग के अपने अनुभव के बारे में टीएस सिंहदेव ने दैनिक भास्कर को बताया, 'बहुत सालों से मन में स्काई डाइविंग की इच्छा थी। मैं बार-बार ऐसा करना चाहूंगा। स्काई डाइविंग के लिए विमान को 15 हजार फीट की ऊंचाई तक ले जाया जाता है। इसके बाद वहां से एक ट्रेनर के साथ छलांग लगाई जाती है। पहला मिनट फ्री फॉल कहलाता है। इस समय तक पैराशूट नहीं खोला जाता है। ग्रेविटी बहुत तेजी से नीचे खींचती है। यह बेहद रोमांचक होता है। उसके बाद पैराशूट खोला जाता है। इस ऊंचाई पर 220 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा आपसे टकराती है। सबसे कठिन दौर लैंडिंग का होता है। इसमें विशेष तरीके से घुटने मोड़ते हुए पैरों को जमीन पर लाना होता है।'स्वास्थ्य मंत्री ने विभागीय अधिकारियों के साथ ऑस्ट्रेलिया में गोल्ड कोस्ट हॉस्पिटल की व्यवस्थाएं देखीं।क्वींसलैंड के सबसे बड़े अस्पताल गोल्ड कोस्ट की व्यवस्थाएं देखींस्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के नेतृत्व में गए अध्ययन दल ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल के अधिकारियों के साथ अस्पताल की व्यवस्थाओं को देखा। यहां उन्होंने अस्पताल की संरचना, प्रबंधन और गुणवत्ता के साथ इमरजेंसी सेवाओं का जायजा लिया।करीब 1000 बिस्तरों का गोल्ड कोस्ट यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड के सबसे बड़े अस्पतालों के साथ प्रमुख शिक्षण संस्थानों में से एक है। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग की टीम 22 मई को गोल्ड कोस्ट यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल के विशेषज्ञों और अधिकारियों से चर्चा करेगी।
Source: Dainik Bhaskar May 21, 2023 15:36 UTC