साल 2026 में बदल जाएगी राज्यसभा की तस्वीर, 75 सीटों पर होंगे चुनाव, जानें कौन सी सीटें हो रही खालीएनबीटी डेस्क Curated by : | नवभारत टाइम्स• 1 Jan 2026, 3:22 pm ISTSubscribeइस साल राज्यसभा की तस्वीर बदलेगी। ऊपरी सदन की 75 सीटों पर चुनाव होने हैं। कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव राज्यसभा की तस्वीर तय करेंगे।
Source: Navbharat Times January 01, 2026 11:10 UTC