आपको बता दें कि शेयर बाजार में पिछले कई दिनों से हलचल देखने को मिली. 30 दिसंबर को शेयर बाजार में हल्की गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ. बाजार में तेजी का माहौल रहा, जहां 2,555 शेयरों में बढ़त, 1,330 में गिरावट और 123 शेयर स्थिर रहे. बाजार की चौड़ाई भी मजबूत रही, जहां कुल 2,443 शेयरों में तेजी दर्ज की गई, 1,206 शेयरों में गिरावट आई और 161 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए. कमजोरी के इस रुख के पीछे वैश्विक बाजारों के मिले-जुले संकेत और डॉलर की मजबूती जैसे कारण माने जा रहे हैं.
Source: NDTV December 31, 2025 04:27 UTC