साले की हत्या करने वाला बहनोई गिरफ्तार: मुजफ्फरपुर में बहन को खर्च देने के लिए दबाव बनाने पर बहनोई ने मारी थी गोली, कट्टा भी बरामद - News Summed Up

साले की हत्या करने वाला बहनोई गिरफ्तार: मुजफ्फरपुर में बहन को खर्च देने के लिए दबाव बनाने पर बहनोई ने मारी थी गोली, कट्टा भी बरामद


Hindi NewsLocalBiharMurder Accused Arrested In Muzaffarpur; Police Recovered Weapons; Bihar Crime Latest Newsसाले की हत्या करने वाला बहनोई गिरफ्तार: मुजफ्फरपुर में बहन को खर्च देने के लिए दबाव बनाने पर बहनोई ने मारी थी गोली, कट्टा भी बरामदमुजफ्फरपुर 8 घंटे पहलेकॉपी लिंकपुलिस की गिरफ्त में आरोपी युवक।मुजफ्फरपुर जिले में बहन को खर्च के लिए रुपए देने का दवाब बनाने पर बहनोई ने अपने साले की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसका खुलासा करजा पुलिस ने कर लिया है। आरोपित जीजा राकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। उसके पास देसी कट्टा और गोली भी बरामद की गई। इसी हथियार से उसने अपने साला निराला कुमार के सिर में गोली मारकर हत्या कर दिया था। आरोपित वैशाली जिला का रहने वाला है।हथियार भी बरामदवारदात के बाद उसके खिलाफ नामजद FIR मृतक निराला के परिजन में दर्ज कराया था। करजा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि वह इलाके में आया हुआ है। इसी आधार पर छापेमारी कर उसे दबोच लिया। करजा थानेदार मणिभूषण कुमार ने बताया कि जिस हथियार का इस्तेमाल घटना में किया गया था। उसे भी बरामद कर लिया गया है। पूछताछ में पता लगा कि निराला अपने बहनोई पर हमेशा दबाव बनाता था कि उसकी बहन पुतुल को खर्च के लिए रुपये दे। लेकिन, उसका जीजा अपने पिता को अपनी कमाई का पूरा पैसा देता था।सिर में मार दी थी गोलीरुपए को लेकर पत्नी और साला से विवाद चलता था। 7 अगस्त को राकेश अपने ससुराल में था। वहां पर उसका अपने साला निराला से इसी बात को लेकर जमकर विवाद हुआ था। राकेश पूरी प्लानिंग के साथ उसकी हत्या करने गया था। वह अपने साथ हथियार लेकर गया था। जैसे ही दोनों के बीच विवाद बढा। राकेश ने पिस्टल निकालकर उसके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी।


Source: Dainik Bhaskar August 17, 2021 04:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */