सामुदायिक तालाब निर्माण से हुई सिंचाई में आसानीकेसला जनपद के ग्राम पंचायत सिलवानी में मिल रहा लाभ13112021एचओएस6 - केसला जनपद का ग्राम सिलवानी जहां सिंचाई की हुई व्यवस्था।नर्मदापुरम(होशंगाबाद), नवदुनिया प्रतिनिधि। गांधी नरेगा योजना ग्रामीण परिदृश्य को परिवर्तित करने वाली महत्वपूर्ण योजना है। जिसके माध्यम से ग्राम पंचायतों में अधोसंरचना विकास से जनजातीय परिवारों के आर्थिक एवं सामाजिक जीवन में भी अभूतपूर्व परिवर्तन आया है। ऐसी ही एक ग्राम पंचायत है केसला जनपद की जनजातीय बाहुल्य ग्राम पंचायत सिलवानी। सिलवानी ग्राम पंचायत मे 250 जनजातीय परिवारों के जीवन में खुशियों का माध्यम बनी है मनरेगा योजना। पहले सिंचाई व्यवस्था के अभाव में इस ग्राम पंचायत के जनजातीय परिवार जहां पूर्व में पलायन कर दूर शहरों में मजदूरी करने जाते थे। वहीं परिवार अब वर्ष भर उनके खेतों में पर्याप्त फसल की पैदावार कर खुशी से जीवन यापन कर रहे है।ग्राम पंचायत सिलवानी में कुल 11 परिवारों को कपिलधारा कूप, 16 परिवारों को खेत तालाब का लाभ दिया गया है। सबसे अधिक जनजातीय कृषक परिवार इस ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना से बने सामुदयिक तालाबों से लाभाविंत हुये हैं। ग्राम पंचायत सिलवानी में मनरेगा योजना से कुल 5 सामुदायिक तालाब निर्माण कराएं गये है। 10 लाख व 12 लाख की लागत से बने इन सामुदायिक तालाबों के निर्माण से इनके आस पास जिन कृषकों के खेत थे। उन्हें सिंचाई सुविधा के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध हुआ है। इन्ही में से कृषक रामजी उइके, रामपाल उइके, विक्राम कुमरे, लखन उइके, राम रतन धुर्वे, दिनेष धुर्वे बताते है कि मनरेगा योजना से वर्ष 2019.20 में 12 लाख की लागत से बने तालाब में वर्ष भर पानी रहता है। रामजी ने बताया कि जब तालाब का निर्माण नही हुआ था तो हम सभी दूसरों के खेत पर मजदूरी करते थे। सभी के खेत बंजर थे ए जिसमे कोई उपज नही होती थी। अब सिंचाई की सुविधा होने से हम सभी ने खेतों को भी व्यवस्थित कर लिया है और अब वर्ष में तीन तरह की फसल की पैदावार कर रहे है।Posted By: Nai Dunia News Network
Source: Dainik Jagran November 13, 2021 18:12 UTC