साइबर क्राइम: ठगी का शिकार हुआ व्यापारी, पहले भेजे 11 रुपए फिर खाते से उड़ा लिए 90 हजार - News Summed Up

साइबर क्राइम: ठगी का शिकार हुआ व्यापारी, पहले भेजे 11 रुपए फिर खाते से उड़ा लिए 90 हजार


Hindi NewsLocalRajasthanJodhpurTrafficked Victim, First Sent 11 Rupees And Then Blown 90 Thousand From The AccountAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपसाइबर क्राइम: ठगी का शिकार हुआ व्यापारी, पहले भेजे 11 रुपए फिर खाते से उड़ा लिए 90 हजारजोधपुर 11 घंटे पहलेकॉपी लिंकजोधपुर शहर में साइबर क्राइम के कई मामले लगातार सामने आ रहे है। लोग भी अनजान लोगों को अपने महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने से चूक नहीं रहे है। ऐसा करते ही वे अपनी जमा पूंजी गंवा रहे है। ऐसे ही एक मामले में शहर के रातानाडा इलाके पीडब्ल्यूडी कॉलोनी में रहने वाले एक व्यापारी को किसी शातिर ने सिम को चालू रखने के लिए केवाईसी अपडेट मांगी। व्यापारी ने फोन आने पर कोई जानकारी नहीं दी। शातिर ने फिर मोबाइल पर मैसेज डाल कर भ्रमित किया और एक लिंक भेजा। लिंक से एटीएम में 11 रुपए ट्रांसफर किए और बाद में खाते से 90 हजार रुपए साफ कर डाले। पीड़ित व्यापारी की तरफ से रातानाडा थाने में इसकी रिपोर्ट दी गई है।थानाधिकारी लीलाराम ने बताया कि घटना को लेकर पीडब्ल्यूडी कॉलोनी निवासी दामोदरदास मूंदड़ा की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि 16 मई को उनके मोबाइल पर किसी शख्स केशता मोंडल उर्फ राहुल का फोन आया और उसने सिम बंद होने की जानकारी देते हुए उसे फिर से चालू करने के लिए केवाईसी मांगी। इस पर दामोदरदास ने कोई जवाब नहीं दिया।तब शातिर ने उनके मोबाइल पर एक लिंक के साथ मैसेज भी डाला और केवाईसी अपडेट की मांग की अन्यथा सिम बंद होने को फिर कहा। तब उसने लिंक के माध्यम से उनके एटीएम नंबर पर पहले 11 रुपए खाते मेें ट्रांसफर किए। इस लिंक पर दामोदरदास की तरफ से क्लिक किए जाने पर अन्य मैसेज आए और बाद अलग अलग मदों में उनके बैंक अकाउंट से 90 हजार रुपए गायब हो गए। शातिर ने फिर फोन बंद कर डाला। घटना को लेकर अनुसंधान किया जा रहा है।


Source: Dainik Bhaskar May 18, 2021 13:02 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...