सांस लेने में हुई परेशानी, गई अधेड़ की जान - News Summed Up

सांस लेने में हुई परेशानी, गई अधेड़ की जान


बिरनी : प्रखंड के मंझिलाडीह में सांस लेने में तकलीफ व बुखार लगने से 58 वर्षीय तेजो पंडित की मौत बीते शनिवार दोपहर लगभग दो बजे घर पर हो गई। यह खबर मंझिलाडीह सहित आसपास के गांवों में फैल गई। लोगों में भय का माहौल बन गया। हर जगह लोग सावधानी बरतने लगे। शव का अंतिम संस्कार स्वजन व स्थानीय ग्रामीणों ने रविवार को किया। इस घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा परस गया है। स्थानीय समाजसेवी टेकनारायण पंडित ने बताया कि तेजो पंडित कोलकाता में वाहन चालक था। वहां उसने गत 14 अप्रैल को कोविड-19 का टीका लिया था। टीका लेने के बाद उसे बुखार व सांस लेने में तकलीफ होने लगी। उसके दो दिन बाद वह घर आ गया। यहां वह स्थानीय चिकित्सक से इलाज कराने लगा। शनिवार दोपहर अचानक उसकी सांस तेज होने लगी। स्वजनों ने अस्पताल ले जाने के लिए 108 एंबुलेंस मंगवाया। मरीज को एंबुलेंस के स्वास्थ्य कर्मी ने वाहन में आक्सीजन नहीं होने की बात कही। इसके बाद एंबुलेंस वापस लौट गई। एंबुलेंस के वापस जाते ही तेजो ने घर पर दम तोड़ दिया। घटना की सूचना बीडीओ संतोष कुमार गुप्ता को दी गई। उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए रविवार को मेडिकल टीम भेजकर मृतक के स्वजनों व अन्य लोगों की कोरोना जांच कराई। मेडिकल टीम ने कुल आठ लोगों की किट से कोरोना जांच की। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। बीडीओ ने बताया कि सूचना मिलते ही मेडिकल टीम भेजकर लोगों की कोरोना जांच कराई गई। इसी तरह ग्रामीण सजग होकर प्रशासन को सूचना निश्चित दें। लोग बेवजह घर से बाहर न निकलें। जरूरी काम पड़ने पर मास्क लगाकर घर से बाहर निकलें। साथ ही, शारीरिक दूरी बनाए रखें।शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप


Source: Dainik Jagran April 25, 2021 12:56 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */