सांड़ से टकराकर बाइक सवार युवक घायल: चील्ह में भर्ती, इलाज जारी - Shreepati(Mirzapur) News - News Summed Up

सांड़ से टकराकर बाइक सवार युवक घायल: चील्ह में भर्ती, इलाज जारी - Shreepati(Mirzapur) News


Hindi NewsLocalUttar pradeshMirzapurShreepatiBike Rider Injured After Colliding With A Bull Mirzapur News, Latest Mirzapur News, Mirzapur Dainik Bhaskar News, Dainik Bhaskarसांड़ से टकराकर बाइक सवार युवक घायल: चील्ह में भर्ती, इलाज जारीपवन कुमार यादव | श्रीपति(मिर्जापुर), मिर्जापुर 11 घंटे पहलेकॉपी लिंकघायल युवक।मिर्जापुर के चील्ह थाना क्षेत्र में एक बाइक सवार युवक सांड़ से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना गुरुवार शाम करीब 6:30 बजे मिर्जापुर-औराई मार्ग पर पुरजागीर गांव के पास हुई।घायल युवक की पहचान कोतवाली देहात अंतर्गत हनुमान पड़रा गांव निवासी 37 वर्षीय रविंद्र कुमार पुत्र भोनू के रूप में हुई है। रविंद्र औराई से मिर्जापुर की ओर जा रहे थे, तभी अचानक एक छुट्टा सांड़ सामने आ गया, जिससे उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई।टक्कर के बाद रविंद्र कुमार बाइक समेत सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर समाजसेवी रवि यादव मौके पर पहुंचे और तुरंत एंबुलेंस बुलाकर घायल रविंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चील्ह में भर्ती कराया।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चील्ह में उनका उपचार चल रहा है। डॉ. बृजेश कुमार यादव ने बताया कि घायल रविंद्र कुमार की हालत सामान्य है। घटना की जानकारी मिलने पर चील्ह थाने की पुलिस और परिजन भी अस्पताल पहुंच गए थे।


Source: Dainik Bhaskar December 25, 2025 17:15 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */