नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। सरकार ने बताया है कि सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन ऑफिस (एसएफआइओ) सहारा ग्रुप की कंपनी सहारा क्यू शॉप यूनिक प्रोडक्ट्स रेंज लि. की जांच कर रहा है। इस कंपनी के खिलाफ 744 शिकायतें मिलने के बाद यह जांच शुरू की गई।सहारा ग्रुप पहले से कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी की जांच का सामना कर रहा है। सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉरपोरेशन लि. (एसआइआरईसीएल) और सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लि. (एसएचआइसीएल) द्वारा जनता से पैसा जुटाने के मामलों में जांच की जा रही है। सहारा क्यू के खिलाफ शिकायतें मिलने के बारे में लोक सभा में पूछे जाने पर वित्त राज्य मंत्री पोन राधाकृष्णन ने यह जानकारी दी।उन्होंने लिखित जवाब में बताया कि मुंबई रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के एमसीए21 आंकड़ों के मुताबिक इस कंपनी के खिलाफ कुल 744 शिकायतें मिलीं। शिकायतों और कंपनी द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों की जांच करने के लिए आरओसी ने विस्तृत जांच करने की सिफारिश की। इसके बाद कंपनी मामलों के मंत्रलय ने 31 अक्टूबर 2018 को एसएफआइओ द्वारा मामले की जांच कराने का आदेश जारी किया।Posted By: Praveen Dwivedi
Source: Dainik Jagran December 22, 2018 08:07 UTC