गैलेक्सी M सीरीज के जरिए कंपनी बजट सेगमेंट में अपना स्थान मजबूत कर चुकी है। अब F सीरीज के जरिए कंपनी इस सेगमेंट में अपना दबदबा बढ़ाने की कोशिश करेगी। सैमसंग की F सीरीज की टक्कर शाओमी, रियलमी और पोको जैसे ब्रैंड्स से होगी।
Source: Navbharat Times September 14, 2020 11:21 UTC