खास बातें सामान्य वर्ग को आरक्षण देने का संशोधन विधेयक कल पेश करना होगा लोकसभा और राज्यसभा, दोनों जगह कल ही बिल पारित कराना होगा बजट सत्र के दौरान आचार संहिता लग जाने से नहीं लाया जा सकेगा बिलनरेंद्र मोदी सरकार(Narendra Modi Govt) के पास सवर्णों को आरक्षण देने का विधेयक ( Reservation Quota for Upper Castes) पारित कराने के लिए सिर्फ एक दिन का समय बचा है. कल यानी आठ जनवरी को ही संसद के शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन है. सामान्य वर्ग को आरक्षण देने के कैबिनेट में लिए गए इस फैसले को कानूनी जामा पहनाने के लिए कल का ही वक्त सरकार के पास है. सवर्णों को सरकारी नौकरी और उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए 10 फीसदी आरक्षण मिलेगा, यह आरक्षण 50 फीसदी की सीमा से अलग होगा. नरेंद्र मोदी सरकार लोकसभा चुनाव से पहले इस फैसले के जरिए सवर्णों को अपने पक्ष में करने की कोशिश में है.
Source: NDTV January 07, 2019 12:04 UTC