Hindi NewsLocalUttar pradeshKasganjKantaurVillagers Face Huge Problems In Transportation, Demand For Repair Dainik Bhaskar, Dainik Bhaskar News, Dainik Bhaskar Uttar Pradeshसलेमपुर पीरौंदा-नारायनपुर मार्ग जर्जर: कासगंज में ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी, मरम्मत की मांगअंकित कुमार | कांतौर(कासगंज), कासगंज 21 घंटे पहलेकॉपी लिंकसलेमपुर पीरौंदा-नारायनपुर मार्ग जर्जर ।ग्राम सलेमपुर पीरौंदा से नारायनपुर को जोड़ने वाला मार्ग इस समय जर्जर स्थिति में है। यह मार्ग ग्रामीणों के दैनिक आवागमन का प्रमुख साधन है, लेकिन लंबे समय से मरम्मत न होने के कारण यह पूरी तरह खराब हो चुका है।सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं। इस पर मिट्टी और कीचड़ जमा रहता है, जिससे बरसात के दिनों में स्थिति और भी बिगड़ जाती है। इन हालातों में दोपहिया और चारपहिया वाहनों का सुरक्षित आवागमन मुश्किल हो गया है।इस मार्ग का उपयोग प्रतिदिन किसान खेतों तक जाने के लिए, बच्चे स्कूल आने-जाने के लिए और मरीज उपचार हेतु अस्पताल पहुंचने के लिए करते हैं।खराब सड़क के कारण कई बार लोग गिरकर चोटिल हो जाते हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। वाहनों के क्षतिग्रस्त होने से आर्थिक नुकसान भी होता है। विशेषकर बुजुर्गों और महिलाओं को आवागमन में अधिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार संबंधित विभाग और जनप्रतिनिधियों को इस समस्या से अवगत कराया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। सड़क की खराब स्थिति से पूरे क्षेत्र का विकास भी प्रभावित हो रहा है।ग्रामीणों ने प्रशासन से सलेमपुर पीरौंदा से नारायनपुर तक के इस मार्ग का शीघ्र निरीक्षण कर मरम्मत कार्य शुरू कराने की मांग की है, ताकि आवागमन सुगम और सुरक्षित हो सके। ग्राम प्रधान नगला डोकरिया विक्रम सिंह लोधी, मनोज कुमार, राणा सिंह, नवीन कुमार और प्रवीण कुमार सहित कई ग्रामीणों ने इस मांग का समर्थन किया है।
Source: Dainik Bhaskar December 20, 2025 10:38 UTC