सलाद बेचती है ये महिला, 3 हजार में शुरू किया था काम अब लाखों में है कमाई! - News Summed Up

सलाद बेचती है ये महिला, 3 हजार में शुरू किया था काम अब लाखों में है कमाई!


1 /4 सलाद के बिजनेस में इतनी कमाईहोटल में रोटी खाते वक्त बंदा सोचता है कि भई सलाद तो फ्री ही मिल जाएगा। लेकिन आजकल सलाद की वैल्यू बढ़ती जा रही है। जिन लोगों को अलग-अलग किस्म का सलाद पसंद है वो जानते हैं कि सेहत के लिए ये कितने फायदेमंद है। पुणे की रहने वाली एक महिला ने सलाद से ही अपना बड़ा अच्छा बिजनेस खड़ा कर लिया है। इनका नाम है मेघा बाफना है। उन्होंने सलाद का स्वाद लोगों तक पहुंचाने का मन बनाया। और दुनिया को बताया कि सलाद के बिजनेस से कितना पैसा कमाया जा सकता है।


Source: Navbharat Times September 12, 2020 05:15 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */