सलमान खान की 'वॉन्टेड' गर्ल प्रियंका चोपड़ा के रिसेप्शन में यूं आईं नजर, Video हुआ वायरल - News Summed Up

सलमान खान की 'वॉन्टेड' गर्ल प्रियंका चोपड़ा के रिसेप्शन में यूं आईं नजर, Video हुआ वायरल


खास बातें आयशा टाकिया का वीडियो हुआ वायरल सलमान की 'वॉन्टेड' में आई थीं नजर निक-प्रियंका के रिसेप्शन का है वीडियोआयशा टाकिया (Ayesha Takia) के सलमान खान (Salman Khan)‌ की फिल्म 'वॉन्टेड (Wanted)' में क्यूट अंदाज ने उनके फैन्स को क्रेजी कर दिया था, और आयशा टाकिया ने बॉलीवुड से लेकर साउथ तक में हंगामा बरपा दिया था. हाल ही में आयशा टाकिया पति फरहान आजमी के साथ प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनास (Nick Jonas) के रिसेप्शन में पहुंचीं तो सारी निगाहें उन पर ही टिक गईं. आयशा टाकिया (Ayesha Takia) का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. आयशा टाकिया (Ayesha Takia) ने क्रीम कलर की ड्रेस पहन रखी थी, और आयशा कमाल की लग रही थीं. 2013 में आयशा एक बेटे की मां बनीं.


Source: NDTV December 22, 2018 09:33 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */