सर्वधर्म प्रार्थना में दिवंगतों के प्रति रखा दो मिनट का मौन, दी श्रद्धांजलि - News Summed Up

सर्वधर्म प्रार्थना में दिवंगतों के प्रति रखा दो मिनट का मौन, दी श्रद्धांजलि


सर्वधर्म प्रार्थना में दिवंगतों के प्रति रखा दो मिनट का मौन, दी श्रद्धांजलिकोरोना एक ऐसी महामारी जिसने लोगों को अकाल मृत्यु देकर लाखों परिवारों के सदस्यों को उनके स्वजनों से छीन लिया। इस महामारी से जंग हार चुके दिवंगतों को श्रद्धांजलि देने और कोरोना पीड़ितों के जल्द ठीक होने का कामना को लेकर शनिवार सुबह दस बजे दैनिक जागरण की सर्वधर्म प्रार्थना मुहिम चलाई गई।जागरण संवाददाता, कैथल : कोरोना एक ऐसी महामारी, जिसने लोगों को अकाल मृत्यु देकर लाखों परिवारों के सदस्यों को उनके स्वजनों से छीन लिया। इस महामारी से जंग हार चुके दिवंगतों को श्रद्धांजलि देने और कोरोना पीड़ितों के जल्द ठीक होने का कामना को लेकर शनिवार सुबह दस बजे दैनिक जागरण की सर्वधर्म प्रार्थना मुहिम चलाई गई। इस मुहिम में भागीदारी को लेकर लोगों में काफी उत्साह रहा। इस मुहिम में लोगों ने स्वयं आगे आकर बढ़-चढ़कर भागीदारी दर्ज करवाई। जिसके तहत दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी तो कोरोना पीड़ितों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए मंगलकामना की। कोरोना योद्धाओं को भी सेल्यूट किया, जो अपनी जिदगी की परवाह किए बिना दिन-रात कोरोना पीड़ितों को इलाज कर रहे हैं।दिवंगतों को दी श्रद्धांजलि :कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया में ही कहर ढाया है। जिसका शिकार करोड़ों लोग अब तक हो चुकी हैं। दैनिक जागरण द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना मुहिम चलाना काफी सराहनीय रहा। इस मुहिम का हिस्सा बनते हुए उन्होंने भी कोरोना महामारी में दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही कोरोना पीड़ितों के जल्द ठीक होने की मंगलकामना भी की गई।- कमलेश ढांडा, राज्यमंत्री, महिला एवं बाल विकास विभाग।सर्वधर्म प्रार्थना मुहिम का बने हैं हिस्सा :दैनिक जागरण ने सर्वधर्म प्रार्थना मुहिम के तहत कोरोना महामारी से ग्रस्त होकर दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी गई है। इस मुहिम के साथ विधानसभा ही नहीं, बल्कि पूरा कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ता जुड़े हैं। जिसके तहत दिवंगतों को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई है।नायब सैनी, भाजपा सासंद, कुरुक्षेत्र।सभी थानों में पुलिसकर्मियों ने रखा दो मिनट का मौन :दैनिक जागरण की सर्व धर्म प्रार्थना मुहिम के तहत कोरोना महामारी में दिवंगतों को श्रद्धांजलि देने के लिए जिले में सभी थानों में अपनी भागेदारी दर्ज करवाई। जिसके तहत सभी थानों में कार्यरत पुलिसकर्मियों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके साथ ही कोरोना वॉरियर्स का सम्मान में भी सेल्यूट किया।- लोकेंद्र सिंह, एसपी, कैथल।दिवंगतों को श्रद्धांजलि दीकोरोना महामारी का सामना पूरे देश कर रहा है। लाखों परिवारों ने अपने स्वजनों को खोया है। दैनिक जागरण की सर्वधर्म प्रार्थना मुहिम के तहत मैंने स्वयं भी दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी है। इसके साथ ही कोरोना पीड़ितों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की गई है। उम्मीद है कि जनता की सहभागिता से कोरोना का प्रभाव अब कम हो सकेगा।- सुजान सिंह, डीसी, कैथल।सभी कार्यकर्ताओं ने भी रखा मौन :दैनिक जागरण की सर्वधर्म प्रार्थना मुहिम चलाने से लोगों में जागरूकता आएगी। इस मुहिम के तहत विधानसभा कैथल के सभी भाजपा कार्यकर्ता भी जुड़े हैं। उन्होंने भी दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी है। इसके साथ ही कोरोना पीड़ितों के जल्द ठीक होने की कामना की गई है। प्रदेश की सरकार भी कोरोना संक्रमण को लगातार कम करने के प्रयास कर रही है।- लीला राम, विधायक, कैथल।दिवगंतों को श्रद्धांजलि देना अच्छी पहल :दैनिक जागरण की सर्व धर्म प्रार्थना मुहिम कोरोना महामारी से दिवंगतों को श्रद्धांजलि देने की अच्छी पहल रही। सभी अस्पतालों में सुबह दस बजे दो मिनट का मौन रख कोरोना महामारी से दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी गई है। इसके साथ ही सिविल सर्जन कार्यालय के कर्मचारी भी इस मुहिम का हिस्सा बनें।- डा. शैलेंद्र ममगाईं शैली, सिविल सर्जन, कैथल।शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप


Source: Dainik Jagran June 06, 2021 01:23 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */