सर्दी में तरबूज उगाकर इस किसान ने सभी को किया हैरान, इस उन्नत तकनीक से अब कमा रहा लाखों - News Summed Up

सर्दी में तरबूज उगाकर इस किसान ने सभी को किया हैरान, इस उन्नत तकनीक से अब कमा रहा लाखों


हैरान करने वाली बात तो ये है की सर्दी के मौसम में भी उनकी पैदावार अच्छी हुई है. जिसका उन्हें फायदा भी हो रहा है. मंगल पटेल का ये प्रयोग अब अन्य किसानों को भी तरबूज की खेती के लिए प्रेरित कर रहा है. क्विंटल में उत्पादन, लाखों की कमाईमंगल पटेल ने बताया कि तरबूज की खेती पर उनकी लागत करीब 2 लाख रुपये बैठी थी. बता दें कि तरबूज को वैसे तो गर्मियों का फल कहा जाता है.


Source: Dainik Jagran December 02, 2023 18:45 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...