खास बातें सरकार ने गर्मी को लेकर जारी की एडवाइजरी देश भर में पड़ रही है रिकॉर्डतोड़ गर्मी परामर्श में दिए गए कई सुझावदेश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी के मद्देनजर सोमवार को जारी एक स्वास्थ्य परामर्श में सरकार ने ढीले, हल्के रंग के सूती कपड़े पहनने, घरों में रहने तथा शराब, चाय और कॉफी से बचने की सलाह दी है. इसमें कहा गया है, "गर्मी से इंसान के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ सकता है." उसने लोगों से कड़ी धूप खासतौर से दोपहर 12 बजे और तीन बजे के बीच बाहर ना निकलने के लिए कहा है. परामर्श में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश, राजस्थान, विदर्भ, मध्य प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में अभी भीषण गर्मी पड़ रही है. VIDEO: 35 साल की गर्मी का रिकॉर्ड टूटा, देश के कई हिस्सों में बरपा कहर(इनपुट भाषा से)
Source: NDTV June 03, 2019 18:56 UTC