Hindi NewsLocalHaryanaKarnalWill Be Resolved : Xenसमाधान निकाला जाएगा : एक्सईएनकरनाल एक दिन पहलेकॉपी लिंकभास्कर न्यूज | करनाल मुगल कैनाल पार्क में लगाई गई सूर्य नमस्कार की मुद्राओं को प्रदर्शित करती मूर्तियां खंडित हो रही हैं। कई मूर्तियां तो टूट कर गायब ही हो गईं हैं। 2017-18 में यह 12 मूर्तियां मुगल कैनाल पार्क में स्थापित की गई थी। लेकिन कुछ समय तो नगर निगम की ओर से पार्क को मेनटेन रखा गया है, लेकिन कोरोना के बाद नगर निगम ने इस ओर से ध्यान हटा लिया। पिछले दो साल से पार्क में लगाई गई इन मूर्तियों के हालात खराब बने हुए हैं। कोई टांगों से टूट चुकी है तो किसी का हाथ, बाजू और किसी का सिर खंडित हो गया है। सेक्टर-13 वासी एसडी अरोड़ा, प्रवीन कुमार व मुकेश का कहना है पार्क में टूटी हुई यह मूर्तियां बहुत खराब लग रही हैं। नगर निगम को या तो इन मूर्तियों की मरम्मत करानी चाहिए या फिर उनको हटा देना चाहिए। ^नगर निगम ने मूर्तियों को लोगों के स्वास्थ्य हित में लगवाया गया था। इस मामले को लेकर उच्चाधिकारियों से बात कर समाधान निकाला जाएगा। नरेश कुमार, एक्सईएन, हॉर्टिकल्चर, नगरनिगम करनाल
Source: Dainik Bhaskar September 01, 2023 12:33 UTC