सबसे तेज 70 लाख को वैक्‍सीन लगाने में भारत नंबर वन, पहली बार नए कोरोना मरीजों से कम रिकवरी - News Summed Up

सबसे तेज 70 लाख को वैक्‍सीन लगाने में भारत नंबर वन, पहली बार नए कोरोना मरीजों से कम रिकवरी


सबसे तेज 70 लाख को वैक्‍सीन लगाने में भारत नंबर वन, पहली बार नए कोरोना मरीजों से कम रिकवरीRizwan Noor Khanकोरोना वायरस को खत्‍म करने के लिए देश में तेज गति से चल रहे टीकाकरण अभियान ने भारत को दुनिया में सबसे आगे कर दिया है। भारत ने सबसे कम दिनों में 70 लाख लोगों को वैक्‍सीन लगाने के मामले में सभी देशों को पीछे छोड़ दिया है। वहीं, पिछले एक महीने में पहली बार नए केस की तुलना में रिकवर होने वाले मरीजों की संख्‍या कम हुई है।9 हजार से 12 हजार पर पहुंचे नए केसस्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,923 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि की गई है। बीते दिन केवल 11,067 और उससे पहले 9,110 मरीज मिले थे। पिछले सप्‍ताह 2 फरवरी को रिकॉर्ड गिरावट के साथ सबसे कम 8 हजार दैनिक केस मिले थे। कोरोना मरीजों की संख्‍या में लगातार उतार चढ़ाव देखा जा रहा है।दो दिनों में 100 के पार पहुंचीं दैनिक मौतेंदैनिक मौतों की संख्‍या में पिछले सप्‍ताह रिकॉर्ड स्‍तर पर गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन पिछले दो दिनों से मौतों की संख्‍या फिर से बढ़ गई है। पिछले 24 घंटे में 108 मौतें दर्ज की गई हैं। बीते दिन 94 और उससे पहले अब तक की सबसे कम 78 मौतें दर्ज की गई थीं। पिछले एक सप्‍ताह से दैनिक मौतों की संख्‍या 100 से नीचे थी, जो फिर से बढ़ गई है।नए मरीजों से अधिक रिकवरी का क्रम थमाकोरोना मरीजों और मौतों की संख्‍या में तो बढ़ोत्‍तरी दर्ज की जा रही है, लेकिन पिछले एक महीने में पहली बार दैनिक केस की तुलना में रिकवर होने वाले मरीजों की संख्‍या कम रही है। पिछले 24 घंटे में 11,764 मरीजों को रिकवर किया गया है, लेकिन नए 12,923 केस मिले हैं। लंबे समय से नए केस की तुलना में अधिक रिकवरी का चल रहा क्रम टूट गया है।मात्र 1.42 लाख एक्टिव केस बचेताजा आंकड़ों को मिलाकर देश में अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्‍या 1,08,71,294 हो गई है। इनमें से 1,05,73,372 मरीजों को अब तक रिकवर किया जा चुका है। वहीं, 1,55,360 मरीजों की वायरस से मौत हो चुकी है। देश में अब केवल 1,42,562 कोरोना के एक्टिव केस बचे हैं। देश का रिकवरी रेट 97.26 फीसदी पर पहुंच गया है।कम दिनों में सबसे तेज वैक्‍सीन लगाने में आगे भारतवहीं, कम दिनों में सबसे तेज वैक्‍सीन लगाने में भारत दुनिया के बाकी देशों से आगे निकल गया है। टीकाकरण अभियान के 27 दिनों में 70,17,114 लोगों को वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है। इतनी बड़ी संख्‍या में कम दिनों में वैक्‍सीन लगाने वाला भारत पहला देश है। अमेरिका को इतने लोगों को वैक्‍सीन लगाने में 27 दिन लगे और ब्रिटेन को 48 दिनों का समय लगा।#Unite2FightCorona #LargestVaccineDrive India becomes fastest in the world to reach 70 lakh vaccinations against COVID19 in 26 days.https://t.co/A7e2pUOCUi pic.twitter.com/8p0bO6SnPb — Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) February 11, 202100


Source: Dainik Jagran February 11, 2021 07:35 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */