सबसे कम कोरोना डेथरेट भारत का, 38 लाख मरीज ठीक होने के साथ रिकवरी रेट की लंबी छलांग - News Summed Up

सबसे कम कोरोना डेथरेट भारत का, 38 लाख मरीज ठीक होने के साथ रिकवरी रेट की लंबी छलांग


सबसे कम कोरोना डेथरेट भारत का, 38 लाख मरीज ठीक होने के साथ रिकवरी रेट की लंबी छलांगRizwan Noor Khanदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच हर दिन पॉजिटिव मरीजों की रिकवरी संख्या और दर में जबरदस्त बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। अब तक देशभर में 38 लाख से ज्यादा कोरोना मरीजों को रिकवर किया जा चुका है। जबकि, दुनियाभर में सबसे कम मृत्युदर भारत की है।24 घंटे में कम हुए 9 हजार पॉजिटिव केसस्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 83,809 नए मामले सामने आए हैं। पिछले कई दिनों से बढ़ रही नए मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। बीते दिन कोरोना के करीब 92 हजार नए पॉजिटिव केस मिले थे। इस हिसाब से 24 घंटे के अंदर करीब 9 हजार मरीजों कम हुए हैं।वैश्विक मृत्युदर से कम है भारत का कोरोना डेथरेटरिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1,054 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। बीते दिन सह संख्या 1,136 थी। देशभर में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 80,776 हो चुकी है। कोरोना मृत्युदर में पहले से गिरावट दर्ज की गई है और यह अब दुनियाभर में सबसे कम है। स्वास्थ्य मंत्रायल के अनुसार भारत की कोरोना मृत्युदर 1.64 फीसदी है जबकि वैश्विक औसत मृत्यु दर 3.2 फीसदी है।24 घंटे में 79 हजार मरीज ठीक, रिकवरी रेट 78 के पारस्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 49,30,237 है, जिसमें से 38,59,400 कोरोना मरीजों को पूरी तरह ​रिकवर किया जा चुका है। पिछले 24 घंटे में 79,292 कोरोना मरीजों को ठीक किया गया है। इसके साथ ही कोरोना रिकवरी रेट जबरदस्त उछाल के साथ 78.27 प्रतिशत पर जा पहुंचा है। हालांकि, देश में अभी भी 9,90,061 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है।सबसे ज्यादा एक्टिव और रिकवर केस इन राज्यों मेंस्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना का सबसे ज्यादा असर 5 राज्यों महाराष्ट्र कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में है। रिपोर्ट के मुताबिक अकेले इन 5 राज्यों में 60 फीसदी से ज्यादा सक्रिय मामले हैं। वहीं, इन्हीं राज्यों में सर्वाधिक 60 फीसदी मरीज रिकवर हो चुके हैं।…NEXTRead More: 5 प्रदेश सबसे ज्यादा बढ़ा रहे कोरोना मरीजकोरोना वैक्सीन से खतरनाक साइड इफेक्ट के बाद परीक्षण रदफेक कोरोना रिपोर्ट जारी कर ऐंठते थे मोटी रकम, डॉक्टर समेत 3 गिरफ्तारइस गांव में 16 अगस्त तक एक भी मरीज नहीं था पर अब हर चौथा शख्स पॉजिटिव


Source: Dainik Jagran September 15, 2020 09:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */