सप्ताह में कारोबार के पहले दिन बीएसई 179 अंक और निफ्टी 66 पॉइंट ऊपर बंद हुआ, ग्लेनमार्क फार्मा के शेयर में 28% का उछाल रहा - Dainik Bhaskar - News Summed Up

सप्ताह में कारोबार के पहले दिन बीएसई 179 अंक और निफ्टी 66 पॉइंट ऊपर बंद हुआ, ग्लेनमार्क फार्मा के शेयर में 28% का उछाल रहा - Dainik Bhaskar


बीएसई 0.52% ऊपर 34,911 अंकों पर बंदनिफ्टी 0.65% ऊपर 10,311 अंकों पर रहादैनिक भास्कर Jun 22, 2020, 03:52 PM ISTमुंबई. सोमवार को कारोबार के पहले दिन बीएसई और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। आज बीएसई 160.3 अंक ऊपर और निफ्टी 74.35 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 481.79 अंक तक और निफ्टी 149.25 पॉइंट तक ऊपर जाने में कामयाब रहा।कारोबार के अंत में बीएसई 179.59 अंक या 0.52% ऊपर 34,911.32 पर और निफ्टी 66.80 पॉइंट या 0.65% ऊपर 10,311.20 पर बंद हुआ। आज ग्लेनमार्क फार्मा के शेयर में 28 फीसदी की बढ़त रही। इससे पहले शुक्रवार को बीएसई 523.68 अंक ऊपर 34,731.73 पर और निफ्टी 152.75 पॉइंट ऊपर 10,244.40 पर बंद हुआ था।बीएसई में शामिल बैंक शेयरों में बढ़तबैंक बढ़त (%) RBL बैंक 8.12 % बंधन बैंक 7.01 % फेडरल बैंक 6.58 % कोटक बैंक 4.14 % एक्सिस बैंक 3.13 % स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 1.79 % इंडसइंड बैंक 1.16 % ICICI बैंक 1.07 %बीएसई पर करीब 29 फीसदी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रहीबीएसई का मार्केट कैप 139 लाख करोड़ रुपए रहा2,917 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,883 कंपनियों के शेयर बढ़त में 866 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही133 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 54 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे599 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 158 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगाआज के टॉप-5 शेयरकंपनी LTP बढ़त बढ़त (%) ग्लेनमार्क फार्मा 519.80 110.70 27.06 सुवेन फार्मा 478.30 79.70 19.99 इबुल हाउसिंगफिन 241.90 37.75 18.49 इंडियन बैंक 64.35 8.10 14.40 फिनोलेक्स केबल्स 307.35 37.65 13.96अमेरिकी बाजारों में रहा उतार-चढ़ावशुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला था। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 0.80 फीसदी की गिरावट के साथ 208.64 अंक नीचे 25,871.50 पर बंद हुआ था। वहीं, अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 0.03 फीसदी बढ़त के साथ 3.07 अंक ऊपर 9,946.12 पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ, एसएंडपी 0.56 फीसदी गिरावट के साथ 17.32 पॉइंट नीचे 3,098.02 पर बंद हुआ था। चीन का शंघाई कम्पोसिट 0.26 फीसदी बढ़त के साथ 7.68 अंक ऊपर 2,975.31 पर बंद हुआ था। इधर इटली, जर्मनी और फ्रांस के बाजार में गिरावट रही।कोरोना से देश और दुनिया में मौतेंदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,26,910 हो गई है। इनमें 1,75,904 की रिपोर्ट पॉजीटिव है। वहीं 2,37,252 संक्रमित ठीक हो गए हैं। देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 13,703 हो चुकी है। ये आंकड़े covid19india.org के अनुसार हैं। दूसरी तरफ, दुनियाभर में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 9,046,067 हो चुकी है। इनमें 470,703 की मौत हो चुकी है। अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 122,247 हो चुकी है।क्लोजिंग बेल: बीएसई 179.59 अंक ऊपर 34,911.32 पर और निफ्टी 66.80 पॉइंट ऊपर 10,311.20 पर बंद हुआ।03:30 PM आज ग्लेनमार्क फार्मा के शेयर में 27 फीसदी की बढ़त रही।01:42 PM बीएसई हेल्थकेयर सेक्टर में 2.48% की बढ़त है, इसके 30 में से 20 कंपनियों में बढ़त और 10 में गिरावट है।12:34 PM बीएसई टेलीकॉम की 13 में से 9 कंपनियों के शेयरों में बढ़त है। आइडिया के शेयर में सबसे ज्यादा 5.25% बढ़त है।11:46 AM आज निफ्टी 74.35 अंक ऊपर खुला। अभी ये 50.35 पॉइंट ऊपर 10,294.75 पर कारोबार कर रहा है। इसमें 0.49% की बढ़त है।मैक्स ग्रुप के फाउंडर अनलजीत सिंह ने अपने हेल्थकेयर ग्रुप और फाइनेंशियल सर्विस कंपनियों के स्टेक्स बेचकर 2,300 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बनाई है। इस मामले से जुड़े दो लोगों ने बताया कि वे लंदन के मेफेयर की जमीन को भी 800 करोड़ रुपए में बेच चुके हैं।11:18 AM बीएसई ऑटो में शामिल 15 में से 11 कंपनियों के शेयरों में बढ़त है; बजाज ऑटो के शेयर में सबसे ज्यादा बढ़त है।09:43 AM बीएसई बैंकेक्स में शामिल सभी 10 कंपनियों के शेयरों में बढ़त है; RBL बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा 7.47% की बढ़त है।09:35 AM निफ्टी 50 के टॉप-10 लूजर स्टॉक्स; विप्रो के शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट है।09:31 AM निफ्टी 50 के टॉप-10 गेनर स्टॉक्स; सिप्ला के शेयर में सबसे ज्यादा बढ़त है।09:28 AM बीएसई 253.38 अंक ऊपर 34,985.11 पर और निफ्टी 90.15 पॉइंट ऊपर 10,334.55 पर कारोबार कर रहा है।09:27 AM बीएसई के 23 में से 21 सेक्टर आज बढ़त के साथ खुले हैं।09:25 AM बीएसई के 32 में से 31 इंडेक्स आज बढ़त के साथ खुले।09:21 AM बीएसई 30 में शामिल 25 कंपनियों के शेयरों में बढ़त है; बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त है।09:15 AM बीएसई 175.14 अंक ऊपर 34,906.87 पर और निफ्टी 53.25 पॉइंट ऊपर 10,297.65 पर कारोबार कर रहा है।शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में उतार-चढ़ाव रहा


Source: Dainik Bhaskar June 22, 2020 03:48 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */