सप्ताह में कारोबार के तीसरे दिन बीएसई 290 अंक और निफ्टी 69 पॉइंट ऊपर बंद हुआ, RBL के शेयर में 20% का उछाल रहा - Dainik Bhaskar - News Summed Up

सप्ताह में कारोबार के तीसरे दिन बीएसई 290 अंक और निफ्टी 69 पॉइंट ऊपर बंद हुआ, RBL के शेयर में 20% का उछाल रहा - Dainik Bhaskar


बीएसई 0.86% ऊपर 34,247 अंकों पर बंदनिफ्टी 0.69% ऊपर 10,116 अंकों पर रहादैनिक भास्कर Jun 10, 2020, 03:48 PM ISTमुंबई. बुधवार को कारोबार के तीसरे दिन बीएसई और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। आज बीएसई 72.45 अंक ऊपर और निफ्टी 25.95 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 393.48 अंक तक और निफ्टी 102.1 पॉइंट तक ऊपर जाने में कामयाब रहा।कारोबार के अंत में बीएसई 290.36 अंक या 0.86% नीचे 34,247.05 पर और निफ्टी 69.50 पॉइंट या 0.69% नीचे 10,116.15 पर बंद हुआ। आज आरबीएल बैंक के शेयर में 20 फीसदी की बढ़त रही। इससे पहले मंगलवार को बीएसई 413.89 अंक नीचे 33,956.69 पर और निफ्टी 120.80 पॉइंट नीचे 10,046.65 पर बंद हुआ था।बीएसई में शामिल इन बैंक शेयरों में बढ़तबैंक बढ़त (%) RBL बैंक 5.95 % इंडसइंड बैंक 2.69 % कोटक बैंक 2.02 % फेडरल बैंक 1.65 % स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 0.76 % एक्सिस बैंक 0.74 %आज के टॉप-5 शेयरकंपनी LTP बढ़त बढ़त (%) आरबीएल बैंक लिमिटेड 163.75 23.35 16.63% ग्रेन्यूल्स इंडिया 203.35 22.50 12.44% इबुल हाउसिंगफिन 161.85 17.50 12.12% एनबीसीसी 24.50 2.40 10.86% TV18 ब्रॉडकास्ट 28.25 2.60 10.14%बीएसई पर करीब 37 फीसदी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रहीबीएसई का मार्केट कैप 135 लाख करोड़ रुपए रहा2,707 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,529 कंपनियों के शेयर बढ़त में 1,020 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही66 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 56 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे421 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 191 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगादुनियाभर के बाजारों में रही गिरावटमंगलवार को दुनियाभर के बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 1.09 फीसदी की गिरावट के साथ 300.14 अंक नीचे 27,272.30 पर बंद हुआ था। वहीं, अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 0.29 फीसदी बढ़त के साथ 29.01 अंक ऊपर 9,953.75 पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ, एसएंडपी 0.78 फीसदी गिरावट के साथ 25.21 पॉइंट नीचे 3,207.18 पर हुआ था। चीन का शंघाई कम्पोसिट 0.57 फीसदी गिरावट के साथ 16.74 अंक नीचे 2,939.38 पर बंद हुआ था। इधर इटली, जर्मनी, फ्रांस के बाजार में भी गिरावट रही।कोरोना से देश और दुनिया में मौतेंदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,74,780 हो गई है। इनमें 1,32,880 की रिपोर्ट पॉजीटिव है। वहीं 1,34,166 संक्रमित ठीक हो गए हैं। देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 7,719 हो चुकी है। ये आंकड़े covid19india.org के अनुसार हैं। दूसरी तरफ, दुनियाभर में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 7,318,124 हो चुकी है। इनमें 413,648 की मौत हो चुकी है। अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 114,148 हो चुकी है।क्लोजिंग बेल: बीएसई 290.36 अंक ऊपर 34,247.05 पर और निफ्टी 69.50 पॉइंट ऊपर 10,116.15 पर बंद हुआ।03:30 PM आरबीएल बैंक के शेयरों में आज 15 फीसदी का उछाल रहा।01:05 PM बीएसई ऑटो में शामिल 16 में से 9 कंपनियों के शेयरों में बढ़त और 7 में गिरावट है।11:10 AM बीएसई 268.37 अंक ऊपर 34,225.06 पर और निफ्टी 69.05 पॉइंट ऊपर 10,115.70 पर कारोबार कर रहा है।अमेरिका के प्रमुख शेयर बाजार नैस्डेक पर दिनभर के कारोबार के बाद कंपनी के शेयर 104 फीसदी के उछाल के साथ 73.27 डॉलर पर जाकर बंद हुए। इससे पिछले कारोबारी दिवस 5 जून को कंपनी के शेयर का प्राइस 35.97 डॉलर रहा था।09:46 AM बीएसई बैंकेक्स में शामिल 9 में से 7 के शेयरों में बढ़त और 2 में गिरावट है; आरबीएल बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा 5.95 फीसदी बढ़त है।अडानी ग्रीन एनर्जी को मंगलवार को दुनिया का सबसे बड़ा पावर प्लांट प्रोजेक्ट मिला। इस प्रोजेक्ट के तहत अडानी ग्रीन एनर्जी 8,000 मेगावाट क्षमता के सौर प्रोजेक्ट लगाएगी। इस पूरी परियोजना में 45,300 करोड़ रुपए का निवेश होगा। कंपनी को यह प्रोजेक्ट भारतीय सौर ऊर्जा निगम (एसईसीआई) से मिला है।09:34 AM निफ्टी 50 के टॉप-10 लूजर स्टॉक्स; गेल और टाटा मोटर्स के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट है।09:32 AM निफ्टी 50 के टॉप-10 गेनर स्टॉक्स; भारती इन्फ्राटेल के शेयर में सबसे ज्यादा बढ़त है।09:29 AM बीएसई के 23 में से 20 सेक्टर में बढ़त और 3 सेक्टर में गिरावट है।09:27 AM बीएसई के 32 इंडेक्स में से 31 आज बढ़त के साथ खुले, सिर्फ एक इंडेक्स में गिरावट है।09:15 AM बीएसई 174.57 अंक ऊपर 34,131.26 पर और निफ्टी 56.85 पॉइंट ऊपर 10,103.50 पर कारोबार कर रहा है।मंगलवार को अमेरिकी बाजार मे ंरहा उतार-चढ़ाव


Source: Dainik Bhaskar June 10, 2020 03:49 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */